रांची, 28 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई्) द्वारा आयोजित मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट MENS U23 STATE A TROPHY में हैदराबाद ने झारखंड को छह विकेट से पराजित किया।
ग्रुप बी में खेल रही झारखंड टीम ने टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 279 रन बनाये। शिखर मोहन ने 68, शरनदीप सिंह ने 54, सत्या सेतू ने 53, कौनेन कुरैशी ने 33, कप्तान साहिल राज ने 10, रंजनदीप ने 19 रन बनाये।
हैदराबाद की ओर से इलयान साथनी ने 60 रन देकर 2, हरीश ठाकुर ने 46 रन देकर 2, भुवनगिरि पुनहैया ने 51 रन देकर 2, एन नितिन साई यादव ने 45 रन देकर 1 और रिषिकेत सिसोदिया ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में हैदराबाद ने 44.3 ओवर में चार विकेट पर 280 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिलया। गौरव रेड्डी ने 81, नीतीश रेड्डी ने 65, हिमतेजा के ने 57, रिषिकेत सिसोदिया ने 50 रन बनाये।
झारखंड की ओर से कौनेन कुरैशी ने 41 रन देकर चारों विकेट चटकाये।
