जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के लीग मुकाबले में आरएससीसी, हुलासगंज ने ईपीसीए को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया।
सुबह घना कोहरा होने के वजह से मैच देरी से शुरू हुआ। सुबह में टॉस जीतकर इमर्जिंग प्लेयर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन आशुतोष के 4 विकेट और सुमित, शुभम , राजू के 2-2 के सामने 24 ओवरों में मात्र 114 रन बना के सिमट गई। इमर्जिंग प्लेयर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से ऋषभ ने 25, मोनू ने 21 और समीर ने 20 रन का योगदान दिया।
115 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी हुलासगंज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। हुलासगंज ने सिर्फ 13 रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज के विकेट खो दिये, लेकिन शुभम के 28 और कप्तान सुमित के नाबाद के 24 रन की बदौलत हुलासगंज की टीम ने 24.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आशुतोष को उनके बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
लीग का अगला मैच सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी के बीच में दिनांक 27/12/2021 को जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।



