Sunday, April 20, 2025
Home बिहारअन्य Bihar राज्य सॉफ्ट टेनिस में होशियार व रागिनी को दोहरा खिताब

Bihar राज्य सॉफ्ट टेनिस में होशियार व रागिनी को दोहरा खिताब

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। पटना की रागिनी कुमारी ने बालिका अंडर-15 का एकल व युगल का खिताब अपनी झोली में डाल 5वीं बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में दोहरी  सफलता अर्जित की। होशियार ने पुरुष युगल व बालक अंडर-18 एकल खिताब जीता।

बीपी सिन्हा गवर्मेंट फिजीकल कॉलेज राजेंद्रनगर के परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता के बालिका अंडर-15 एकल फाइनल में रागिनी कुमारी ने मेधावी कीर्ति (भोजपुर) को 3-5, 4-2, 4-0 से हराया। इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल में मेधावनी कीर्ति ने आर्या पराशर को 4-1, 0-4, 4-2 से और रागिनी कुमारी ने आयुष्का दूबे को 4-1, 3-5, 4-2 से हराया।

बालिका अंडर-15 युगल फाइनल में रागिनी कुमारी व योगिता राज (पटना) ने मेधावी कीर्ति व मनीषा कुमारी (भोजपुर) को 4-2, 4-2 से हराया। इसके पूर्व हुए सेमीफाइनल में मेधावी कीर्ति व मनीषा कुमारी ने अफसाना खातून व स्नेहा कुमारी को 4-2, 1-4, 4-0 से हराया। एक अन्य सेमीफाइनल में रागिनी कुमारी व योगिता राज ने आयुष्का दूबे व जिज्ञासा कुमारी को 4-1, 5-3 से हराया।
सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार के अनुसार कल दोपहर दो बजे सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जायेगा।

आज हुए अन्य इवेंट के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे-
बालक अंडर-12 युगल फाइनल
आर्यन व शिवम (भोजपुर) ने अभिजीत व रौनक  को 4-2, 5-3 से हराया। सेमीफाइनल में आर्यन व शिवम ने अनिरुद्ध व शिवम को 4-0, 6-4 से और अभिजीत सहाय व रौनक ने सार्थक व दक्ष को 4-0, 4-1 से हराया।
बालक अंडर-18 एकल फाइनल
होशियार सिंह सागर ने अमरेश को 4-1, 4-2 से हराया। सेमीफाइनल में होशियार सिंह सागर ने रौशन सिंह को 4-1, 4-1 से व कुमार अमरेश व वरुण राज को 7-5, 4-2 से हराया।

????????????????????????????????????

बालिका अंडर-18 एकल फाइनल : मेधावी ने रागिनी को 6-4, 2-4, 5-3 से हराया। सेमीफाइनल में रागिनी ने अफसाना को 4-1, 4-1 से और मेधावी ने योगिता को 4-1, 4-1 से हराया।
पुरुष युगल फाइनल : अमरेश व होशियार ने रवि व आशीष को 4-0, 5-3 से हराया।  सेमीफाइनल में रवि व आशीष की जोड़ी ने राकेश व रोहन को 5-3, 1-4, 4-0 और अमरेश व होशियार ने सत्यम व एहसान को 4-1, 7-5 से हराया।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights