हांगकांग, 12 सितंबर। भारत के उदीयमान शटलर लक्ष्य सेन और पुरुष युगल की स्टार जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी–चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
लक्ष्य सेन ने हमवतन आयुष शेट्टी को एक घंटे छह मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-16, 17-21, 21-13 से पराजित किया। उल्लेखनीय है कि आयुष ने एक दिन पहले बड़ा उलटफेर करते हुए जापान के कोडाई नाराओका (2023 विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता) को कड़े संघर्ष में मात दी थी। सेन अब सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन और इंडोनेशिया के अल्वी फरहान के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से भिड़ेंगे।
दूसरी ओर, भारतीय युगल सात्विक-चिराग की जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के आरिफ जुनैदी और रॉय किंग याप को 21-14, 20-22, 21-16 से हराया। यह मुकाबला 64 मिनट तक चला। भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में बढ़त बनाई, हालांकि दूसरा गेम गंवा दिया। निर्णायक गेम में उन्होंने पूरी तरह दबदबा बनाए रखा और जीत सुनिश्चित की।
सात्विक-चिराग ने इससे पहले थाईलैंड की जोड़ी पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।