नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को यूएई में कराने की मंजूरी गृह मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को दे दी है। इस मंजूरी के बाद बीसीसीआई की बड़ी परेशानी दूर हो गई।
इस साल आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है, जिसके लिए बीसीसीआई तैयारियों में जुट गई है। यह दूसरा अवसर है जब ये क्रिकेट टूर्नामेंट खाड़ी क्षेत्र में आयोजित होगा। हालांकि पहली बार ऐसा होगा, जब ये पूरा टूर्नामेंट यूएई में आयोजित किया जाएगा, क्योंकि इससे पहले 2014 में करीब 40 फीसदी टूर्नामेंट यूएई में खेला गया था।
दरअसल, साल 2014 में पहली बार देश में संसदीय चुनावों के कारण इस कार्यक्रम के पहले चरण को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में स्थानांतरित किया गया था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण यूएई में पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा। बीसीसीआई ने पिछली बार की तरह इस बार भी यूएई के दुबई, अबू धाबी और शारजाह को आईपीएल के मैचों की मेजबानी के लिए चुना है। भारत सरकार ने भी इसके लिए मंजूरी दे दी है।