सीतामढ़ी, 20 जनवरी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज द्वारा प्रायोजित सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में सोनबरसा ने पुपरी को 6 विकेट से हराया।
सोनबरसा ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पुपरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रनों का लक्ष्य रखा। सोनबरसा की तरफ गेंदबाजी करते हुए अनीश राज ने 3, रोहित ने 2 तथा सचिन ने 1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी सोनबरसा की टीम ने महज 21.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। सोनबरसा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थ ने 62 तथा विकास ने 40 रनों का योगदान दिया। पुपरी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विवेक, शुभम, फरहान तथा अंकित ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
इस मैच के मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनबरसा के सिद्दार्थ को दिया गया। इस मैच के स्कोरर अंकेश कुमार, अंपायर विक्रम तथा राजू राउत मौजूद थे। कल का मैच जो कि गुरुकुल डिग्री कॉलेज बनाम भूतही के बीच खेला जाएगा।
पटना, 20 जनवरी। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के पांचवें संस्करण में भाग लेने वाली तीन टीमों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है।
यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि टीमों का गठन पिछले दिनों आयोजित कुल चार सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है। भाग लेने वाली टीमों को देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों में द्वारा प्रायोजित किया गया है। आदित्य दबंग को आदित्य यूनिवर्सिटी, आंजिक्य बांबर्स को अंजिक्या डीवी पाटिल यूनिवर्सिटी और वीजीयू थंडरबोल्ट की विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रायोजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसमें कुल 12 टीमें भाग लेंगी। बाकी टीमों की घोषणा भी जल्द ही की जायेगी।
टीम इस प्रकार है आदित्या यूनिवर्सिटी दबंग : सौरभ चौधरी, पीयूष कुमार , अदम्य वर्धन, अभिजीत कुमार, अनुज कुमार, आयुष कुमार, आयुष कुमार केसरी, अमित कुमार, अजीत कुमार, आयुष रंजन, प्रशांत कुमार, रेयांश केशरी, अर्णव कुमार, अनुज कुमार, अयान रितेश सिन्हा (कप्तान)।
पटना, 20 जनवरी। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में दूजरा एफसी ने नॉथन आईएसएफसी को 4-1 से हराया। एक अन्य मैच में करीमा दायल एफए के नहीं आने के कारण पटना एकेडमी को वाकओवर के सहारे जीत मिली।
दूसरे मैच में दूजरा एफसी ने नॉथन आईएसएफसी को 4-1 से हराया। हाफ टाइम तक दूजरा एफसी की टीम 2-0 से आगे थी।
दूजरा एफसी की ओर से मोहम्मद वसीम ने दूसरे, 25वें और 51वें मिनट में गोल दाग कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके अलावा एक अन्य गोल राहुल कुमार सिंह ने 53वें मिनट में किया। नॉथन आईएसएफसी की ओर से 48वें मिनट में उदेश कुमार ने पेनाल्टी के सहारे गोल दागा। मोहम्मद वसीम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रिकेट अंपायर आशुतोष कुमार ने प्रदान किया। मैच के रेफरी शुभम कुमार शर्मा, सुनील कुमार, विनोद प्रसाद और मोहन कुमार थे।
21 जनवरी के मैच रामलखन वाईएफए बनाम संभावना एफसी, बाढ़ टाउन क्लब,पटना बनाम जूनियर शुक्ला एफए
ऐसे भी क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। इसका ताजा उदाहरण है आईसीसी महिला अंडर-19 विश्व कप में नाइजीरिया के हाथों न्यूजीलैंड की हारा। नाइजीरिया ने यह उलटफेर कर सबों को चौंका दिया है। किवी टीम खिताबी दावेदार के रूप में जानी जाती है, लेकिन मात्र 2 रन से मिली यह हार किवी टीम को भारी पड़ सकती है।
टूर्नामेंट के ग्रुप C के मुकाबले में न्यूजीलैंड और नाइजीरिया दोनों का यह दूसरा मुकाबला था। इससे पहले न्यूजीलैंड को जहां अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं नाइजीरिया का मैच बेनतीजा रहा था। इसके कारण दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम था। नाइजीरिया से मुकाबला होने के चलते न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी था, लेकिन नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड के भारी पलड़े को दबाते हुए अपनी जीत की शानदार स्क्रिप्ट लिख डाली।
बारिश से प्रभावित यह मैच 13-13 ओवर का खेला गया। नाइजीरिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसने 13 ओवर में 6 विकेट पर 65 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के सामने 66 रन का आसान लक्ष्य था, लेकिन इस स्कोर का पीछा करते हुए उसकी पारी 2 रन पहले ही थम गई। न्यूजीलैंड ने 13 ओवर पूरे खेलकर 6 विकेट पर 63 रन बनाए।
नाइजीरिया से हारने के बाद न्यूजीलैंड के लिए अब अगले राउंड में जाना मुश्किल लग रहा है। हर ग्रुप से 2 ही टीम टूर्नामेंट के अगले राउंड में जाएंगे और उन दो टीमों लगातार दो हार के बाद न्यूजीलैंड की अंडर 19 महिला टीम के लिए जाना अब मुश्किल लग रहा है। न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज पर अब एक मुकाबला और खेलना है।
उधर नाइजीरिया की टीम 2 मैचों में 1 जीत और 1 बेनतीजा के साथ अपने ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। 2 मैचों के बाद उसके 3 अंक है। इस टीम को अगला मैच साउथ अफ्रीका से खेलना है। अगर नाइजीरिया साउथ अफ्रीका से हार भी जाती है तो भी उसके लिए अगले राउंड में जाने का मौका रहेगा, क्योंकि अगला मैच जीतकर भी न्यूजीलैंड के 2 ही अंक रहेंगे।
पटना, 19 जनवरी। बेगूसराय के बीहट स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में चल रही 50वीं गोल्डन जुबली राज्यस्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का सेमीफाइनल लाइन अप तय हो गया है। सेमीफाइनल में पटना का मुकाबला बक्सर और बेगूसराय का मुकाबला लखीसराय से होगा।
क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पटना ने सीवान को 58-20,बेगूसराय ने रोहतास को 40-23, लखीसराय ने वैशाली को 42-29 और बक्सर ने सहरसा को 36-24 से पराजित किया।
लीग मैच में बेगूसराय ने बांका को 39-07, बेगूसराय ने मधुबनी को 33-18, सीतामढ़ी ने खगड़िया को 45-33, बक्सर ने रोहतास को 28-23, लखीसराय ने मधेपुरा को 34-10, पटना ने वैशाली को 23-15, जहानाबाद ने मधेपुरा को 30-04, पटना ने भागलपुर को 49-22, सीवान ने मधेपुरा को 27-09, बक्सर ने खगड़िया को 33-15, सहरसा ने बांका को 27-22, लखीसराय ने जहानाबाद को 38-14, रोहतास ने सीतामढ़ी को 34-24 अंक से पराजित कर क्वार्टर फाइनल मुकाबला में जगह बनाई।
सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबला एक बजे दिन से किया जाएगा। उसके बाद फाइनल मुकाबला दिन के चार बजे आयोजित किया जाएगा।
मैचों का संचालन प्रो कबड्डी के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी के रूप में राणा रंजीत सिंह (नालंदा),जय शंकर चौधरी,(बक्सर),अरूण कुमार(मधेपुरा),सुभाष कुमार (पटना),मनु ओझा(बक्सर),आनंद कुमार(मुंगेर), हिमांशु कुमार(सीतामढ़ी),दीपू पाल(कटिहार),दीपक कुमार(सारण),अमित कुमार(दरभंगा) सहित बेगूसराय के पवन कुमार,नंदन कुमार,पुलकित,अमरेश कुमार, आदित्य कुमार अंबर,रामप्रीत,उत्तम,निशांत कुमार ने किया।
मैचों की शुरुआत बिहार राज्य कबड्डी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष कन्हैया तांती, जमुई डीसीएलआर सुजीत सुमन पाठक, पूर्व सरपंच अमित आनंद, रामानंद सिंह, श्याम नंदन सिंह, डा अतुल आनंद, डा श्वेता, पूर्व उपमुखिया रामरतन सिंह, मीरा मोटल प्रोपराइटर राजीव कुमार, रामविलास सिंह, सुनील कुमार सिंह, राजीव कुमार गार्ड, रुदल सिंह, आर एन झा, पूर्व मुखिया रामाधार सिंह, मनोरंजन सिंह, वीरेन्द्र कुमार सिंह, कुमारी रशिम, राम निवास सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
आगत अतिथियों का स्वागत बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के चैयरमेन श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, सचिव सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
पटना, 19 जनवरी। श्रीराम खेल मैदान क्रिकेट ग्राउंड पर राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित राइज कप सीरीज के पहले मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने श्रीराम खेल मैदान को 6 विकेट से हराया। कुल तीन मैचों की सीरीज होगी।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 115 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के रेयांश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर श्रीराम खेल मैदान : 20 ओवर में 7 विकेट 113 रन, विराट 40,अंकित 15, आयुष 13,कान्हा 2/18, बब्ली 2/9, रेयांश 1/5
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 19.1 ओवर में 4 विकेट 115 रन, रेयांश 39,अभिनव 18,यशोदा 15, शिवम 1/19, आयुष 1/13
पटना, 19 जनवरी। स्थानीय संजय गांधी स्डेडियम में चल रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में पीवाईएफसी और स्टडी एंड स्पोट्र्स की टीम जीती। पीवाईएफसी ने लोयोला एसएफसी को 6-0 से जबकि स्टडी एंड स्पोट्र्स ने न्यू यारपुर एफसी को 2-1 से हराया।
पहला मैच पीवाईएफसी और लोयोला एसएफसी के बीच खेला गया जिसमें आधा दर्जन गोल हुए और पीवाईएफसी ने इस मैच को 6-0 से जीता। दोनों हाफ में 3-3 गोल हुए। पहले हाफ में आदित्य ने 14वें व 31वें जबकि प्रमुस सोनिते ने 19वें मिनट में गोल दागा। दूसरे हाफ में आदित्य ने 35वें,प्रदुम्न ने 39वें और विकास ने 40वें मिनट में गोल कर पीवाईएफसी को 6-0 से जीत दिला दी। आदित्य कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सुधीर कुमार ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में स्टडी एंड स्पोट्र्स ने न्यू यारपुर एफसी को 2-1 से हराया। स्टडी एंड स्पोट्स की ओर से प्रिंस कुमार ने 20वें और क्षितीज प्रकाश ने 47वें मिनट में गोल दागा। 59वें मिनट में मुन्ना ने न्यू यारपुर एफसी की ओर से गोल किया। विजेता टीम के चंदन कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शशि कुमार सुमन ने प्रदान किया। स्टडी एंड स्पोट्र्स के क्षितीज को पीला कार्ड दिखाया गया। स्टडी एंड स्पोट्र्स के सावन कुमार और न्यू यारपुर एफसी के प्रदुम्न कुमार को लाल कार्ड के कारण मैदान से बाहर किया गया।
पटना, 19 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना महानगर,पटना साहिब ईकाई की मेजबानी में नगर खेल कुंभ के अंतर्गत आगामी 21 जनवरी को एकदिवसीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मनोज कमलिया स्टेडियम, पटना सिटी में किया जायेगा। यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना महानगर के प्रभारी प्रियरंजन ने दी।
इसके सफल आयोजन के लिए प्रांत के सह मंत्री शशि कुमार को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस मैच के आयोजन में तकनीकी सहयोग सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि महिला व पुरुष वर्ग के मुकाबले होंगे। महिला वर्ग में प्रेमलता पांडे स्मृति एकादश (स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की माता) बनाम कमला देवी स्मृति एकादश (दीघा विधायक संजीव चौरासिया की माता)के बीच होगा जबकि पुरुष वर्ग नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा स्मृति एकादश (नगर विकास मंत्री नितीन नवीन के पिता) की भिड़ंत सुशील कुमार मोदी स्मृति एकादश (बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री) से होगी। मैच सुबह 10 बजे से खेला जायेगा। इस प्रतियोगिता में कई जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
सीतामढ़ी, 19 जनवरी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित व उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज द्वारा प्रायोजित सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में रविवार यानी 19 जनवरी को खेले गए मैच में मेजरगंज ने सोनबरसा को 10 विकेट से हराया।
मेजरगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 72 रन बनाये। सोनबरसा की तरफ से सिद्धार्थ ने 17, रोहित ने 17 तथा अनीस ने 18 रनों का योगदान दिया।
मेजरगंज की तरफ से सौरभ चटर्जी और शुभम राज ने 3-3 तथा शुभम कुमार और गौरव चटर्जी ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में मेजरगंज की टीम ने 13 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया। मेजरगंज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अखिलेश तथा रूपेश ने 36-36 रनों का योगदान दिया। मैच के मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार मेजरगंज के सौरव चटर्जी को दिया गया। इस मैच के स्कोरर अंकेश कुमार, अंपायर सुंदरम तथा राजू राउत मौजूद थे। सोमवार यानी 20 जनवरी को सोनबरसा बनाम पुपरी के बीच मैच खेला जाएगा।
पटना, 18 जनवरी। बिहार क्रिकेट एकेडमी के इंटरनल मुकाबले में रेड की टीम ने ब्लू को 5 विकेट से हराया। इस मैच में अभिषेक कुमार ने 148 रन की शानदार पारी खेली। शिवम कुमार ने 4 विकेट चटकाये।
टॉस ब्लू की टीम ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। 48.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 253 रन बनाये। सुधांशु शेखर ने 54, अमन सिंह ने 10, रौशन कुमार ने 39, आयुष कुमार ने 26, मोनू कुमार ने 19, मोनू कुमार प्रथम ने 21, प्रकाश यादव ने नाबाद 35 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 33 रन बने।
रेड की ओर से रोहित राणा ने 30 रन देकर 1, नीतीश ने 38 रन देकर 1, बादल कुमार ने 41 रन देकर 2, रौशन ने 29 रन देकर 1, विवेक यादव ने बिना कोई रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बीसीए रेड ने 40.3 ओवर में 5 विकेट पर 254 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विष्णु शर्मा ने 10, रवि शंकर ने 61, अभिषेक कुमार ने 148 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 20 रन बने।
ब्लू की ओर से सिद्धू ने 37 रन देकर 1, आयुष ने 30 रन देकर 1,प्रकाश यादव ने 34 रन देकर 1 और सुधांशु शेखर ने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाये।