पटना, 12 मार्च। स्थानीय राजेंद्रनगर में चलने वाली वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर होली खेली। साथ ही सभी ने आपसी भाईचारे और प्रेमभाव के साथ त्योहार की शुभकामनाएं भी दीं।
एकेडमी के हेड कोच संतोष कुमार ने कहा कि एकेडमी में होली मिलन समारोह आयोजित करने का उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और त्योहारों के महत्व से परिचित कराना है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ग्राउंड पर रनों की बारिश और गिल्लियां उड़ती हैं पर होली मिलन समारोह में अबीर-गुलाल की बारिश हुई। उन्होंने कहा कि हमारे पर्व और त्योहार न केवल उत्सव होते हैं, बल्कि वे समाज में प्रेम, समरसता और सौहार्द्र का संदेश भी देते हैं। इन्हें आत्मसात करना आवश्यक है, ताकि हम एक सुंदर और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें।
समारोह में शामिल खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ एक-दूसरे पर अबीर-गुलाल की वर्षा की और रंगों के माध्यम से अपने प्रेम और सौहार्द्र को व्यक्त किया।
समारोह के दौरान खिलाड़ियों ने पारंपरिक होली गीतों पर नृत्य किया और अपने उत्साह को प्रकट किया. समारोह के अंत में सभी खिलाड़ियों के बीच गुलाल और मिठाई वितरित की गई।