सिमडेगा (झारखंड), 2 अक्टूबर। झारखंड के खेल इतिहास में पहली बार 40 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिए आयोजित 1st हॉकी सिमडेगा मास्टर्स कप 2025 का समापन 2 अक्टूबर को एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, सिमडेगा में हुआ। रोमांचक फाइनल मुकाबले में रेंगारी की टीम ने मरियमपुर को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं बांसपहार कोचेडेगा ने सिमडेगा पूर्वी को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
विजेताओं को मिला नकद पुरस्कार और ट्रॉफी
फाइनल मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को ₹10,000 नकद, ट्रॉफी और टी-शर्ट, उपविजेता टीम को ₹5,000 नकद, ट्रॉफी और टी-शर्ट तथा तृतीय स्थान प्राप्त टीम को ₹2,500 नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
गरिमामयी उपस्थिति में खेला गया टूर्नामेंट
इस ऐतिहासिक आयोजन में माननीय विधायक भूषण बड़ा, उपायुक्त श्रीमती कंचन सिंह (IAS), पुलिस अधीक्षक श्री एम. अर्शी (IPS) सहित न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका के कई प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी रही। विशेष बात यह रही कि प्रतियोगिता में 16 टीमों के 288 खिलाड़ियों ने 5 दिनों में 16 मैच खेले और दर्शकों ने रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया।
पूर्व खिलाड़ियों और युद्धवीरों ने बढ़ाया उत्साह
इस प्रतियोगिता में 1971 भारत-पाक युद्ध के 75 वर्षीय योद्धा थेवोदर मिंज सहित अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजलूस बिलुंग, बीरेंद्र लकड़ा, चंद्रशेखर खलखो और दर्जनों पूर्व खिलाड़ियों ने भी मैदान में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीता।
आयोजन और सम्मान
टूर्नामेंट का आयोजन हॉकी सिमडेगा, जिला खेलकूद विभाग और जय टेंट सिमडेगा ने मिलकर किया।
इस दौरान पूर्व हॉकी खिलाड़ी सुनील लुगुन, जिन्होंने आर्थिक सहयोग दिया, और जेवियर सोरेंग, जिन्होंने अपनी निजी जमीन पर हॉकी मैदान तैयार किया, दोनों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
अतिथियों का संदेश
पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी (IPS) ने कहा – “यह टूर्नामेंट साबित करता है कि उम्र केवल एक संख्या है, खेल हर उम्र में जीवन को ऊर्जा और स्वास्थ्य देता है।”
उपायुक्त कंचन सिंह (IAS) ने कहा – “40+ खिलाड़ियों का उत्साह युवा खिलाड़ियों से कम नहीं है। सिमडेगा की खेल संस्कृति पूरे देश के लिए उदाहरण है।”
विधायक भूषण बड़ा ने कहा – “यह आयोजन नए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा और पुराने खिलाड़ियों के लिए ऊर्जा का स्रोत है।”