Tuesday, September 2, 2025
Home HERO ASIA CUP RAJGIR हॉकी एशिया कप 2025 लीग स्टेज : बांग्लादेश के अखिमुल्लाह अनुअर गोल दागने में टॉप पर

हॉकी एशिया कप 2025 लीग स्टेज : बांग्लादेश के अखिमुल्लाह अनुअर गोल दागने में टॉप पर

मलेशिया ने दागे सबसे ज्यादा गोल, भारत दूसरे नंबर पर

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 2 सितंबर। मेंस हॉकी एशिया कप 2025 के ग्रुप चरण समाप्त हो चुके हैं और अब टूर्नामेंट सुपर-4 चरण में पहुँच गया है। साथ क्वालिफिकेशन के मुकाबले भी खेले जायेंगे। मेज़बान भारत ने पूल ए में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि मलेशिया ने पूल बी में अजेय रहते हुए दमदार तरीके से सुपर-4 में जगह बनाई।

भारत का दबदबा

भारत ने चीन, जापान और कजाकिस्तान को हराया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह 7 गोल के साथ अब तक टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल स्कोरर हैं। उनके अलावा अभिषेक ने 4 गोल दागे।

मलेशिया का शानदार सफर

मलेशिया ने अपने सभी मैच जीते। स्ट्राइकर अखिमुल्लाह अनुअर 9 गोल के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं, जबकि आश्रन हमसानी ने 6 गोल किए हैं।

सुपर-4 के लिए क्वालीफाई टीमें

भारत (पूल-ए)
चीन (पूल-ए)
मलेशिया (पूल-बी)
दक्षिण कोरिया (पूल-बी)

अब तक के टॉप गोल स्कोरर (1 सितंबर तक)

खिलाड़ी टीम FG PC PS कुल गोल
अखिमुल्लाह अनुअर मलेशिया 7 1 1 9
आश्रन हमसानी मलेशिया 6 0 0 6
हरमनप्रीत सिंह भारत 0 6 0 6
सोन दा-इन दक्षिण कोरिया 4 1 0 5
अभिषेक भारत 4 0 0 4
जुगराज सिंह भारत 0 2 2 4
चेन बेन्हाई चीन 1 2 0 3
डु शिहाओ चीन 0 3 0 3
अशरफुल इस्लाम बांग्लादेश 0 3 0 3
कोसेई कावाबे जापान 3 0 0 3

टीमवार गोल स्कोरिंग (Team Goal Scoring Statistics)

देश (टीम) फील्ड गोल (FG) पेनल्टी कॉर्नर (PC) पेनल्टी स्ट्रोक (PS) कुल गोल (Goals)
मलेशिया (Malaysia) 20 2 1 23
भारत (India) 10 10 2 22
चीन (China) 10 8 0 18
कोरिया (Korea) 9 3 1 13
जापान (Japan) 7 4 0 11
बांग्लादेश (Bangladesh) 4 6 0 10
चीनी ताइपे (Chinese Taipei) 1 2 0 3
कजाकिस्तान (Kazakhstan) 0 1 0 1

आंकड़ों की झलक

अब तक खेले गए मैच: 12
कुल गोल: 101
औसतन प्रति मैच गोल: 8.4
पेनल्टी कॉर्नर गोल : 36
रेड कार्ड: 0
येलो कार्ड : 5
ग्रीन कार्ड : 14

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights