जहानाबाद। कुरमा संस्कृति स्कूल के प्रांगण में खेले जा रही 12वीं जूनियर नेशनल एवं छठी फेडरेशन कप फिस्टबॉल नेशनल चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में तेलंगाना वहीं महिला वर्ग में हिमाचल की टीम चैंपियन बनीं।
जूनियर वर्ग मे बालिका वर्ग हिमाचल एवं बालक वर्ग मे तमिलनाडू की टीम विजेता बनी। बालिका वर्ग में उप विजेता तमिलनाडु जबकि बालक वर्ग में दिल्ली रहा।
तीसरे स्थान पर बालक वर्ग में राजस्थान और बालिका वर्ग में दिल्ली की टीम रही।
इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल में हिमाचल की पुरुष टीम ने तमिलनाडु को हरा फाइनल में जगह बनाई थी वही तेलंगाना की टीम ने चंडीगढ़ को हराकर फाइनल जगह बनाई थी।
महिला वर्ग में तमिलनाडु की टीम ने बिहार को हराकर फाइनल में जगह बनाई और हिमाचल की टीम ने चंडीगढ़ फाइनल में जगह बनाई।

पुरुष वर्ग में तमिलनाडु एवं महिला वर्ग में चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर रही। जूनियर नेशनल में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड तेलंगाना के महिंद्र, हिमाचल प्रदेश से बालिका वर्ग में श्वेता, सीनियर पुरुष बेस्ट प्लेयर गौतम तमिलनाडु से सुमन कुमारी बिहार से रहीं।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर जहानाबाद एसडीएम मनोज कुमार, कुरमा संस्कृति के चेयरमैन शंकर सिंह, फीस्ट बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी टी वाला विनायक्रम, फीस्ट बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट कर्म सिंह कर्मा एवं अजय सिंह टुनू, जिला सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मौजूद थे।
यह जानकारी बिहार फीस्ट बॉल एसोसिएशन के सचिव अमरेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया प्रतियोगिता सफल संचालन की भूमिका में रेफरी की भूमिका में तमिलनाडु से ई रंजीत, ई संतोष (तेलंगाना), मिस्टर सुंदर (तेलंगाना) अतुल (उत्तर प्रदेश), अशोक कुमार ठाकुर (हिमाचल प्रदेश), अनमोल कुमार (बिहार), बिहार से पुलकित कुमार, शुभम कुमार, विकास कुमार, प्रियरंजन कुमार थे।