पटना। राजधानी के जगजीवन स्टेडियम में चलने वाली क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस में खेले गए इंटरनल प्रदर्शनी मैच ह्यदयानंद सिंह ने धूम-धड़ाका किया। उनके शतकीय प्रहार के सहारे सीएपी ओरेंज ने सीएपी व्हाइट को 183 रनों से हराया।

टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए सीएपी ओरेंज ने 40 ओवर में पांच विकेट पर 345 रन बनाये। ह्यदयानंद सिंह ने 71 गेंदों में 13 चौका व 13 छक्का की मदद से 156 रन, अभय ने नाबाद 51 और राजपाल ने 50 रन बनाये। दीपक ने 46 रन देकर 1, सचिन ने 46 रन देकर 1, प्रकाश ने 52 रन देकर 1 विकेट चटकाये।


जवाब में सीएपी व्हाइट की टीम 28.2 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। दिवाकर ने 48, भानु ने 29 और नमन गौरव ने 28 रन बनाये। आयुष ने 30 रन देकर पांच, मनोज ने 32 रन देकर 2, रोहित ने 16 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
40