राजगीर, 4 सितंबर। यहां खेली जा रही हीरो एशिया कप मेंस हॉकी चैंपियनशिप में पांचवें-आठवें स्थान के लिए हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने कजाकिस्तान को 5-1 से मात दी। यह मुकाबला बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में खेला गया।
बांग्लादेश अब 7 सितंबर को जापान के खिलाफ पांचवें और छठे स्थान के निर्णायक मैच में भिड़ेगा।
मैच की शुरुआत बांग्लादेश के लिए शानदार रही। अशराफुल इस्लाम ने पहले क्वार्टर में 10वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिलाई। उन्होंने दूसरे क्वार्टर में 23वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक गोल कर स्कोर को दोगुना किया।
रोमन सरकार ने 28वें मिनट में फील्ड गोल कर अंतर बढ़ाया और 33वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर गोल कर अपनी टीम के लिए चौथा गोल किया। 34वें मिनट में तैयब अली ने फील्ड गोल कर स्कोर 5-0 कर दिया। कजाकिस्तान के एइटकालिएव ने 38वें मिनट में गोल कर स्कोरलाइन 5-1 कर दी।
ग्रुप बी में बांग्लादेश तीसरे स्थान पर रही और टूर्नामेंट की मुख्य रेस से बाहर हो गई थी। उन्होंने ग्रुप मैचों में शुरुआत में मलेशिया से 4-1 से हार का सामना किया, फिर चीनी ताइपे को 8-3 से हराया। आखिरी ग्रुप मैच में पांच बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया से 5-1 से हार गई।