पटना, 6 दिसंबर। राजधानी पटना के राजेंद्रनगर स्थित शाखा मैदान पर चलने वाली वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी में आगामी 7 दिसंबर से हेमंत सिन्हा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए एकेडमी के हेड कोच संतोष कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें खेलेंगी। टीमों का गठन इस एकेडमी के प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 1 मैच खेले जायेंगे। सारे मैच रंगीन पोशाक में खेले जाएँगे। विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ से खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
5