रांची। नेहरू स्टेडियम मे खेले जा रहे वेंचर स्किल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट मे हेहल किड्स ने साई धुर्वा बी को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साई धुर्वा बी ने 30 ओवरों मे 9 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। पोदीप ने 47 रन बनाए। आदर्श को 2 विकेट प्राप्त हुआ। जवाब मे हेहल किड्स ने 28.2 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 159 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक ने 47 रीति राज ने 35 रन बनाए। अभिनव ने 2 विकेट लिये।
