कटिहार, 26 फरवरी। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रही कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने बारसोई क्रिकेट एकेडमी को 191 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
जिसमें फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के कप्तान हजरत अली ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 349 रन बनाए। हजरत अली ने 120 रन और राजा कुमार ने 81 रन बनाए। बारसोई क्रिकेट एकेडमी की तरफ से रंजित यादव ने 3 विकेट लिए।
350 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बारसोई क्रिकेट एकेडमी की टीम 38.5 ओवर में 158 बना कर ऑल आउट हो गई। रोनित सिंह ने 31 रन और सरफराज ने 23 रन बनाए।
गेंदबाजी में फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की तरफ से प्रियांशु शेखर सिंह ने 3 विकेट और आयुष कुमार ने 2 विकेट लिए।
फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी 191 रन रनों से मैच जीत कर 2 अंक हासिल किए।
निर्णायक की भूमिका में अजीत सिंह और असद हासमी रहे जबकि स्कोरर आदित्य सिंह रहे।
इसे भी पढ़ें
East Champaran District Cricket League में यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी जीती
Rohit Sharma ने कहा-युवाओं से सिर्फ बात नहीं करें, परफॉरमेंस के लिए माहौल बनायें
IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की