लातेहार। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट लीग का छठा व अंतिम मैच लातेहार तथा हजारीबाग के बीच जिला खेल स्टेडियम लातेहार में खेला गया।
लातेहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 85 रन पर ढेर हो गई। उज्ज्वल कुमार सिंह ने 40रन का योगदान दिया। हजारीबाग की ओर से विकास कुमार ने 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी हजारीबाग ने 2 विकेट खोकर 86 रन बनाकर 8 विकेट से मैच को जीत लिया। प्रभात कुमार ने नाबाद 48 रन का योगदान दिया। लातेहार की ओर से अतुल रंजन ने 2 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच हजारीबाग के विकास कुमार को मैच पर्यवेक्षक एसबी चौबे के द्वारा पुरस्कार दिया गया। अंपायर अजय पाठक तथा सुभाष बनर्जी थे जबकि स्कोरिंग दीपक कुमार ने किया।
मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, शैलेश कुमार, अजय कुमार, साकेत शर्मा, समरेश बादल, अंकित गौरव, न्यूटन आनंद, आयुष रंजन समेत कई लोग उपस्थित थे।