सासाराम। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रही रोहतास जिला टीम में बदलाव किये गए हैं। मनीष कुमार की जगह दीपक को कप्तानी सौंपी गई है। पारिवारिक कारणों से मनीष ने कप्तानी छोड़ी है। रोहतास की टीम 1 अप्रैल को कैमूर और 2 अप्रैल को औरंगाबाद से भिड़ेगा।
टीम इस प्रकार है
राजू कुमार, दीपक (कप्तान), सौरभ कुमार (उपकप्तान), तरुण कुमार सिंह, पंकज कुमार मिश्रा, मो गुलरेज आलम, आदित्य कुमार, जयशान मेंहदी, गौतम श्री, कुमार सूरी, ओमकार, मो अख्तर मंसूरी, मो आकिब, निर्भय, मुकेश यादव, सरफराज, राहुल कुमार मिश्रा, अर्शदीप सिंह, अंकुश कुमार, मनीष कुमार। कोच-मुकेश कुमार, मैनेजर-आनंद कुमार,