पूर्णिया। पीटर मरांडी (3 विकेट), मयंक पमनानी (3 विकेट) और खालिद आलम (2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत कटिहार ने अपने पहले मुकाबले में मधेपुरा को नौ विकेट से रौंद कर हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है।
पूर्णिया के ग्रीन वैली स्टेडियम में रविवार को सीमांचल जोन के अंतर्गत खेले गए इस मुकाबले में टॉस कटिहार ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए मधेपुरा की टीम 36.3 ओवर में 94 रन पर सिमट गई। जवाब में कटिहार ने 16 ओवर में 1 विकेट पर 96 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पीटर मरांडी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया।
यह है मैच का डाटा
मधेपुरा की बैटिंग : 94/10 (36.3 ओवर)
अस्मित राज 29 गेंद में 4 चौका की मदद से 21 रन बनाये
सागर कुमार ने 34 गेंद में दो चौका की मदद से 16 रन बनाये
सुनील कुमार ने 23 गेंद में 2 चौका की मदद से 12 रन की पारी खेली
गौरव राज ने 4,जीशू कुरैशी ने 6, अजाम अख्तर ने 4,हर्ष प्रकाश ने 6 रन बनाये
रौशन आनंद 37 गेंदो में दो चौका की मदद से 16 रन बनाये
किशोर कुणाल ने नाबाद 2 रन बनाये। अतिरिक्त से 7 रन बने
कटिहार की बॉलिंग
आकाश कुमार ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मयंक पमनानी ने 10 रन देकर 3 विकेट लिये
आर्यन चौधरी ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये
खालिद आलम ने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाये
पीटर मरांडी ने 11 रन देकर 3 विकेट चटकाये
कटिहार की बैटिंग : 96/1 (16 ओवर)
अंकित सिंह ने 58 गेंद में 6 चौका व 2 छक्का की मदद से 59 रन बनाये
अभिषेक कुमार ने 8 रन बनाये
खालिद आलम ने 31 गेंद में दो चौका की मदद से 24 रन की पारी खेली
मधेपुरा की बॉलिंग
हर्ष प्रकाश ने 31 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : पीटर मरांडी (कटिहार)
बेस्ट बैटर : अंकित सिंह (कटिहार)
बेस्ट बॉलर : पीटर मरांडी (कटिहार)






- बीसीए ने पूर्व रणजी क्रिकेटर राजू वाल्श को अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि
- ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल के दीपक कुंवर ने योगासन में जीते दो गोल्ड
- Asian Rugby Sevens राजगीर में एशियन रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप का भव्य आगाज़
- Asia Rugby U20 Sevens Championship राजगीर में रग्बी का धमाका
- राजू वाल्श के निधन पर पीडीसीए के सचिव राजेश कुमार व उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने जताया शोक
- सुब्रतो कप अंडर-17 फुटबॉल : बेगूसराय और पूर्णिया सेमीफाइनल में
- बिहार क्रिकेट ने खोया एक सच्चा सिपाही, राजू वाल्श नहीं रहे
- KhelDhaba 07 August 2025 Epaper हॉकी, रग्बी, फुटबॉल और क्रिकेट – सब कुछ एक क्लिक में!