पटना, 25 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को खेले गए मैच में बिहार को हरियाणा ने दस विकेट से पराजित किया।
अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड ए पर खेले गए मुकाबले में टॉस हरियाणा ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार ने पहले बैटिंग करते हुए 30.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाये। बिहार टीम का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फेल हुआ। मंगल महरौर ने 1, शिशिर साकेत ने 0, बाबुल ने 4, सकीबुल और विपिन सौरभ ने 16-16,सचिन कुमार सिंह ने 13, वीर प्रताप सिंह ने 5, कप्तान आशुतोष अमन ने 0, अभिजीत साकेत ने 4 व मलय राज ने 1 रन बनाये। सबसे ज्यादा 46 रन राघवेंद्र प्रताप ने बनाये।
हरियाणा की ओर से एचवी पटेल ने 49 रन देकर चार,अंशुल कंबोज ने दो,एसपी कुमार ने 25 रन देकर 3, आरके तेवतिया ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में हरियाणा ने 19.1 ओवर में बिना विकेट खोए 117 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। युवराज सिंह ने खेली नाबाद 50 रन की पारी। अंकित कुमार ने बनाये नाबाद 61 रन। बिहार का अगला मुकाबला 27 नवंबर को जे एंड के से होगा।


