स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत सोमवार को खेले गए मैच में हैप्पी हाई स्कूल पटना ने एसकेएम हाई स्कूल को 50 रन पराजित कर अंतिम आठ में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैप्पी हाई स्कूल पटना ने निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाये। हैप्पी हाई स्कूल पटना की ओर से प्रखर ज्ञान 108 (11×4, 8×6), सोनू 24 (4×3), राज किशोर 14 (4×3) एवं आयुष सिंह ने 16 (4×2) रन बनाये। एस. के. एम. एन. हाई स्कूल की ओर से शिवम 24 रन देकर 4, अंजन ने 40 रन देकर 1, अंकित ने 38 रन देकर 1 एवं दीपक ने 21 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे।
जवाब में खेलने के लिए उतरी एन. के. एम. एन. हाई स्कूल की टीम ने 25 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। एसकेएमएन हाई स्कूल की ओर से यश ने 86 (10×4, 6×6), शिवम ने 10 (4×1) एवं आदित्य राज ने 10 (4×1) रन बनाये।
हैप्पी हाई स्कूल पटना की ओर से हिमांशु ने 19 रन देकर 3 एवं रोहित ने 35 रन देकर 1 विकेट लिए एवं चुस्त क्षेत्ररक्षण के कारण 2 खिलाड़ी रन आउट हुए। विजेता टीम के प्रखर ज्ञान को “मैन ऑफ दी मैच” का पुरस्कार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह-संयोजक राकेश ओझा एवं प्रवक्ता राजीव रंजन यादव ने संयुक्त रूप से दिया। उक्त अवसर पर आयोजन सचिव सतीश राजू,कार्यक्रम के संयोजक विकास सिंह, संतोष तिवारी, सुशिल कुमार मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर
हैप्पी हाई स्कूल – 25 ओवर में 195/07 विकेट
प्रखर ज्ञान – 108 (4×11, 8×6), सोनू 24 (4×3), राज किशोर -14 (4×3) एवं आयुष सिंह -16 (4×2) रन, शिवम 24/4, अंजन 40/1, अंकित 38/1 एवं दीपक 21/1 विकेट ।
एन. के. एम. एन. हाई स्कूल -25 ओवर में 145/6
यश 86 (10×4, 6×6), शिवम 10 (4×1) एवं आदित्य राज 10 (4×1) रन ।
हिमांशु 19/3 एवं रोहित 35/1 विकेट 2 खिलाड़ी रन आउट
प्रखर ज्ञान “मैन ऑफ दी मैच”