पटना, 29 मार्च। सोसायटी स्पोट्र्स क्लब के तत्वावधान में स्थानीय हनुमाननगर के एलआईजी 17 ब्लॉक स्थित अस्थाई बैडमिंटन हॉल में चल रही डब्ल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन आकाश तिवारी व शुभम की जोड़ी का जलवा रहा। उसने अपने सारे लीग मैच जीते। क्लब के अध्यक्ष राजीव रंजन के अनुसार दूसरे दिन खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे- आकाश तिवारी व शुभम की जोड़ी ने राजा व बिश्नोईकी जोड़ी को 15-5, नीतीश व सूरज की जोड़ी ने मुरली व सूरज की जोड़ी को 15-7, डॉ मधुकर व पार्थ की जोड़ी ने रवि व कुमार गौरव की जोड़ी को 15-1, आकाश तिवारी व शुभम की जोड़ी ने रवि व कुमार गौरव की जोड़ी को 15-2, आकाश तिवारी व शुभम की जोड़ी ने डॉ मधुकर व पार्थ की जोड़ी को 15-10, डॉ मधुकर व पार्थ की जोड़ी ने राजा व बिश्नोई की जोड़ी को 15-8 से हराया।