पटना, 18 अक्टूबर। आगामी 22 से 28 तक हांगझोऊ चीन में आयोजित होने वाले एशियन पारा गेम्स 2023 में भारतीय दल का बिहार के पूर्व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन सह अध्यक्ष, बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन डॉ शिवाजी कुमार डिप्टी चीफ़ द मिशन बनकर, भारतीय पारा दल का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसमें पूरे भारत 309 दिव्यांग खिलाड़ियों, जिसमें बिहार के तीन खिलाड़ी मो० शम्स आलम शेख, मधुबनी ( पैरा स्विमिंग), शैलेश कुमार जमुई ( एथलेटिक्स) तथा मो० जलालुद्दीन अंसारी, दरभंगा ( पैरा साइकिलिंग) में भाग लेंगे। साथ ही 98 अधिकारी, कोच, सहायक कर्मचारी, मेहमान टीम मैनेजर, डॉक्टर और एस्कॉर्ट्स के साथ मिशन इस बार 100 के पार पर खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ायेंगे तथा चौथे एशियाई पैरा गेम्स 2022, हांगझोउ (चीन) में भारत को सम्मानजनक मेडल टैली का स्थान प्राप्त केरेंगे।
आज शिवाजी कुमार को एशियन पारा गेम्स 2023 में भारतीय दल का डिप्टी चीफ द मिशन बनने एवं बिहार के तीन खिलाड़ी – मो० शम्स आलम शेख, मधुबनी ( पैरा स्विमिंग), शैलेश कुमार , जमुई ( एथलेटिक्स) तथा मो० जलालुद्दीन अंसारी, दरभंगा ( पैरा साइकिलिंग) में भाग लेने जाने पर श्री समीर कुमार महासेठ (माननीय मंत्री, अद्योग विभाग, बिहार सरकार, सह अध्यक्ष बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन), श्री दयाशंकर बहादुर (पूर्व ए डी एम), डॉ० विनोद भांती (दिव्यांगजन विशेषज्ञ), डॉ० सुभाष चन्द्रा (निदेशक, एल०एन०जे०पी), श्री प्रवीण कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ऑल इण्डिया पी०डब्लू०डी० संघ, डॉ० राजीव गंगौल (अध्यक्ष, पाटलीपुत्रा पैरेन्ट्स एसोसिएशन), डॉ० ऋतु रंजन (अध्यक्ष, चाईल्ड कन्सर्न), रीता रानी प्रसाद (अध्यक्ष, गया जिला पी०डबलू०डी०संघ), श्री ह्रदय यादव (कार्यकारी अध्यक्ष, पी०डब्लू०डी०संघ), श्री मोती लाल सिंह (कोषाध्यक्ष, बिहार पी०डब्लू०डी० संघ), बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संदीप कुमार, प्रोग्राम मेनेजर संतोष कुमार सिन्हा, सुगंध नारायण प्रसाद, लक्ष्मीकान्त, कुमार,नीतु कुमारी, सुनील कुमार, सभी जिला के खेल प्रतिनिधि, सभी जिला के दिव्यांगजन प्रतिनिधिगण, साथ ही पूरे बिहार के 51 लाख दिव्यांगजन एवं उनके माता – पिता ने जीत की शुभकामनाएं दिये। सभी ने टीम के जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।