हांगझोउ, 29 सितंबर। स्टार शटलर पीवी सिंधु के नेतृत्व वाली भारतीय महिला टीम शुक्रवार को एशियाई खेल 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई जबकि पुरुष बैडमिंटन टीम ने क्वार्टरफाइनल में नेपाल को हरा कर पदक पक्का कर लिया।
महिला बैडमिंटन टीम को थाईलैंड के ख़िलाफ़ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधु को टीम स्पर्धा क्वार्टरफाइनल के पहले मैच में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से 67 मिनट तक चले मुक़ाबले में 21-14, 15-21, 14-21 से हार मिली। बीजे जिम्नेजियम के कोर्ट पर खेलते हुए, पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 12वें नंबर की थाईलैंड की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग के ख़िलाफ़ पहले गेम में 21-14 से जीत दर्ज की लेकिन, अगले दोनों गेम में दुनिया की 15वें नंबर की भारतीय शटलर को 15-21 और 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
इसके बाद, राष्ट्रमंडल खेल की पदक विजेता त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद की जोड़ी और युवा खिलाड़ी अश्मिता चालिहा भी अपने-अपने मुक़ाबले में हार गईं, जिससे भारतीय महिला टीम को 3 मैचों के टाई में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला युगल जोड़ी को थाईलैंड की प्राजोंगजई राविंडा और कितिथाराकुल जोंगकोलफान की जोड़ी ने 19-21, 5-21 से हराया। वहीं, दुनिया की 16वें नंबर की थाईलैंड की बैडमिंटन खिलाड़ी बुसानन ओंगबामरुंगफान ने अश्मिता चालिहा को 44 मिनट तक चले मुक़ाबले में 9-21, 16-21 से शिकस्त दी।
इस बीच, भारतीय पुरुष टीम नेपाल को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय पुरुष टीम को लक्ष्य सेन ने बेहतरीन शुरुआत दी। कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन और दुनिया के 14वें नंबर के भारतीय शटलर ने टाई के पहले मैच में नेपाल के प्रिंस दहल को सिर्फ 22 मिनट का समय लेकर 21-5, 21-8 से हराया। किदांबी श्रीकांत ने टाई के दूसरे मैच में नेपाल के सुनील जोशी को सीधे गेम में 21-4, 21-13 से हराने के लिए 31 मिनट का समय लिया।
मिथुन मंजूनाथ ने बिष्णु कटुवाल को 21-2, 21-4 से हराकर भारत को तीसरी जीत दिलाई और इसी के साथ भारतीय पुरुष टीम ने 3-0 के अंतर से टाई अपने नाम करते हुए एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
एशियाई खेल की बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइन में हारने वाली टीम कांस्य पदक जीतती है। इस आधार पर, भारतीय पुरुषों ने हांगझोऊ में पदक पक्का कर लिया है।
भारत ने आखिरी बार 37 साल पहले एशियाई खेलों में पुरुष टीम पदक जीता था। सैयद मोदी के नेतृत्व में टीम ने सियोल 1986 में कांस्य पदक जीता था।