हांगझोउ, 03 अक्टूबर। कबड्डी में भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को ग्रुप ए के अपने पहले मुक़ाबले में बांग्लादेश पर 55-18 से जीत दर्ज की है।
चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज जिआओशान गुआली स्पोर्ट्स सेंटर में खेलते हुए भारतीय टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और कुल 4 बार बांग्लादेश को ऑल-आउट किया। वहीं, बंगलादेश ने पूरे मैच में 4 सुपर टैकल किए।
भारत की ओर से नवीन कुमार ने एक बांग्लादेशी डिफेंडर को आउट कर स्कोरिंग की शुरुआत की जिसके बाद अगले रेड में उन्हें एक बोनस मिला और भारतीय टीम की बढ़त दोगुनी हो गई।
वहीं, अर्जुन देशवाल ने भी टीम को शुरुआती अंक दिलाए जिसकी बदौलत मैच में 5 मिनट गुज़रने के अंदर ही टीम इंडिया ने पहला ऑल-आउट करते हुए 11-1 की बढ़त हासिल की।
बांग्लादेश ने भारतीय कप्तान पवन सहरावत और नवीन कुमार को सुपर टैकल से आउट कर कुछ चुनौती पेश करने की कोशिश की लेकिन वे भारत के खिलाड़ियों के दमदार डिफेंस और रेड के आगे असफल रहे।
पहले हाफ में भारतीय रेडर की शानदार प्रदर्शन की मदद से टीम इंडिया ने 24-9 की मज़बूत बढ़त हासिल की। नवीन और अर्जुन के तेज-तर्रार रेड और भारतीय डिफेंस के आगे बांग्लादेश के खिलाड़ी संघर्ष करते नज़र आए।