हांगझोउ, 25 सितंबर। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दीपक भोरिया और निशांत देव ने सोमवार को यहां एशियाई खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अपने-अपने वजन वर्गों के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
दीपक ने पुरुषों की 51 किग्रा में मलेशिया के मुहम्मद अब्दुल कय्यूम बिन अरिफिन को 5-0 से हराया, जबकि निशांत ने पुरुषों के 71 किग्रा के पहले दौर में नेपाल के दीपेश लामा पर इसी अंतर से जीत दर्ज की।
महिलाओं के 66 किग्रा भार वर्ग में हालांकि अरुंधति चौधरी को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। भारत की यह युवा मुक्केबाज चीन की विश्व चैंपियन यांग लियु के सामने किसी तरह से चुनौती पेश नहीं कर पाई और 0-5 से हार गई।
पिछली बार के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल को हराकर टीम में जगह बनाने वाले दीपक ने शुरू से ही दमदार मुक्के जड़े और अपने प्रतिद्वंद्वी को किसी तरह से कोई मौका नहीं दिया। उनका अगला मुकाबला 2021 के विश्व चैंपियन जापानी खिलाड़ी तोमोया सुबोइ से होगा।
मई में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता में खेल रहे निशांत ने नेपाल के मुक्केबाज के खिलाफ अपनी पहुंच का अच्छा फायदा उठाया। उनके ताकतवर मुक्कों के सामने लामा पस्त दिखे।