आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संध के तत्वावधान मे आयोजित जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में रौशन सिंह (56 रन) और गुलफाम (56 रन) की शानदार पारी की बदौलत राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने लिटिल चैंप्स को 48 रनों से पराजित किया। मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संध के कोषाध्यक्ष विनित राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर मे 3 विकेट पर 178 बनाये। रौशन सिंह ने 56, गुलफाम ने 56, अंश यादव ने नाबाद 37 रनो का योगदान दिया। लक्ष्य मंथन, रोहित, रंजीत को एक -एक विकेट प्राप्त किया।
179 रनों का लक्ष्य के पीछा करते हुए लिटिल चैंप्स की टीम 10 विकेट पर 130 रन पर आउट हो गया। मंयक ने 14, करण ने 13, विकास ने 13, ओम ने 16, लक्ष्य मंथन ने 19 रन बनाये। राइजिंग स्टार क्रिकेट की ओर से अमृतेश ने चार विकेट, अमृत, आतिश को दो-दो विकेट प्राप्त किये। इस मैच के अंपायर आदित्य और अविनाश गौतम थे। इस आशय की जनकारी जिला क्रिकेट संध के संयुक्त सचिव मनोज पांडेय ने दी।
इसे भी पढ़ें-
जमुई क्रिकेट लीग : सिमुलतल्ला के टाइगरों की दहाड़ से सहमा शांति देवी सीसी
मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में एमएसडी सीसी विजयी
एसजीएफआई अंडर-17 क्रिकेट में बिहार जीता, मो कैफ की हैट्रिक
अरवल लीग में प्रभा देवी सीसी 5 विकेट से विजयी
रणजी ट्रॉफी : बिहार के खिलाफ मिजोरम की ठोस शुरुआत, प्रतीक दोहरे शतक से चूके
बेगूसराय प्रीमियर लीग में तेघड़ा टाइगर्स पर बेगूसराय चैलेंजर्स की एक विकेट से जीत
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android