पटना। राजधानी से सटे नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में चल रहे स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को खेले गए दूसरे मैच में गुलमहिया बाग क्रिकेट एकेडमी ने आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी को छह विकेट से पराजित किया।
टॉस आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। आशा बाबा सीए ने दिलीप के 63 रनों की मदद से 18 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाये। दिलीप ने 6 चौका व चार छक्का की मदद से 63, कार्तिक ने चार चौका व एक छक्का की मदद से 38, स्वराज ने दो चौका व एक छक्का की मदद से 19 रन बनाये। अतिरिक्त के सारे 23 रन बने। गुलमहियाबाग सीए की ओर सुमित ने 31 रन देकर 2, गोविंद ने 31 रन देकर 1 विकेट चटकाये। रन आउट 2 प्लेयर हुए।
जवाब में गुलमहियाबाग क्रिकेट एकेडमी ने 14.5 ओवर में चार विकेट पर 156 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अभय ने पांच छक्का व सात चौका की मदद से नाबाद 72, सुमित ने चार चौका व दो छक्का की मदद से 52 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 13 रन बना। आयुष ने 41 रन देकर दो, प्रिंस ने 15 रन देकर एक और राजा ने 38 रन देकर एक विकेट चटकाये। विजेता टीम के अभय को अंपायर विकास कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।