कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गेंदबाजों किये गए बेहतरीन प्रदर्शन और फिर शुभमन गिल (नाबाद 45 रन), हार्दिक पांड्या ( 34 रन) और डेविड मिलर (नाबाद 32 रन ) की अच्छी बैटिंग की बदौलत गुजरात टाइटंस आईपीएल के अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 15वें सीजन के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से पराजित किया। शुभमन गिल ने छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई।
राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 130 रन बनाये। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
हार्दिक ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट लिया।
गुजरात टाइटंस आईपीएल खिताब जीतने वाली अब तक की 7वीं टीम बन गई है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (1 बार), चेन्नई सुपर किंग्स (4 बार), कोलकाता नाइट राइडर्स (2 बार), मुंबई इंडियंस (5 बार), डेक्कन चार्जर्स (1 बार) और सनराइजर्स हैदराबाद (1 बार) ने खिताब जीता है। सिर्फ दूसरी बार किसी टीम ने अपने पहले सीजन में खिताब जीता। इससे पहले यह कारनामा राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में किया था। 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई है।