बेतिया। बेतिया के महाराजा स्टेडियम में पश्चिमी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के द्वारा आयोजित सैयद हाशिम रजा मेमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद सुनील कुमार ने किया। इस अवसर पर अतिथि मोहम्मद कयूम अंसारी, डॉ अमिताभ चौधरी, शत्रुघ्न कुशवाहा,सैयद मजीद आलम,जिला फुटबॉल संघ की ओर से डॉ इन्तेसारुल हक (सचिव), विजय कुमार श्रीवास्तव, इरशाद अख्तर, सुनील कुमार वर्मा, जवाहर प्रसाद, सुनील प्रसाद गुप्ता, उपेंद्र कुमार, इकबाल सबा, वकार उल इस्लाम,राम बालक यादव,धीरेंद्र कुमार, दिनेश गुप्ता, निर्णायक नवीन उत्पल, मोहम्मद अबू लैस, सुनील कुमार एवं अजय उरांव मौजूद थे।
आज का मैच टाउन क्लब नरकटियागंज एवं स्पोर्ट्स क्लब बेतिया के बीच खेला गया जिसमें टाउन क्लब बेतिया की टीम टाई ब्रेकर में 4-2 से विजयी रही। टाउन क्लब के गोलकीपर अंजार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
- ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2026 : एरिना सबालेंका और कोको गाफ तीसरे दौर में
- इंडोनेशिया मास्टर्स 2026 : सिंधू और श्रीकांत दूसरे दौर में
- मधुबनी जिला क्रिकेट लीग: FCC उमगांव की 4 रन से जीत
- पश्चिम चंपारण क्रिकेट लीग : सर्विस क्रिकेट क्लब और रेनबो क्रिकेट क्लब विजयी
- कैमूर जूनियर क्रिकेट सुपर लीग: आरबीएस की स्टार पर 93 रन से जीत