घोघा (भागलपुर), 19 जनवरी। बिहार राज्य कबड्डी संघ के बैनर तले भागलपुर जिला कबड्डी संघ की मेजबानी में 49वीं बिहार राज्य जूनियर (बालक) कबड्डी चैम्पियनशिप का हुआ भव्य आगाज हुआ।
उद्घाटन मैच भागलपुर बनाम पूर्वी चम्पारण के बीच हुआ जिसमें भागलपुर टीम ने रोमांचक मुकाबले में 44-27अंक से जीत हासिल की।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल, मुख्य अतिथि बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह, आयोजन समिति के स्वागताध्यक्ष डॉ श्रीकांत प्रसाद व विशिष्ट अतिथि ताड़र कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, समाज सेवी उदय भारती का भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम व आयोजन सचिव राजेश कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
मुक्ति निकेतन स्कूल के द्वारा स्वागत गीत, नृत्य व राजस्थानी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। प्रस्तुत नृत्य पर मौजूद खिलाड़ी, दर्शक व मंचासिन अतिथियों ने खूब ताली बजाई।
उद्घाटन संबोधन में सासंद अजय कुमार मंडल ने कहा कबड्डी भारत का अपना खेल है और इस खेल से शरीर के हरेक अंग का उपयोग होता है इसलिए यह खेल खेलों का महाखेल है।
बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ने कहा कबड्डी खेल से सैकड़ों खिलाड़ी सरकारी नौकरी में है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में खिलाड़ियों के लिए एक नई उम्मीद पैदा कि है मेडल लाओ नौकरी पाओ से सैकड़ो खिलाड़ी बिहार के उच्च स्तरीय पद पर भी पहुँच गये है।
भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम ने कहा भागलपुर जिला कबड्डी संघ ने अपने बीस वर्ष की कबड्डी यात्रा में 2004 से दर्जनभर से अधिक राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया है। इसी कड़ी में आज कहलगांव अनुमंडल में यह पहली बार आयोजन हो रहा है। घोघा के लिए यह स्वर्णिम दिन है।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्राचार्य प्रशांत भारती ने किया।
अब तक के मैच का रिपोर्ट 2 मैच पटना ने जहानाबाद को 25-13 से,लखीसराय ने गया को 33-14 से, बेगूसराय ने सीतामढ़ी को 28-11 से पराजित किया।

