31 C
Patna
Friday, September 20, 2024

ऑल इंडिया सुखदेव नारायण इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के 36वें संस्करण का शानदार आगाज

पटना। राजधानी पटना के उर्जा स्टेडियम में बुधवार को 36वीं ऑल इंडिया सुखदेव नारायण अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता शानदार आगाज हुआ।

बी पी एस फाउंडेशन फार यूथ वेलफेयर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले मैच में शेमफोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल ने टेलेंट एकेडमी को 44 रनों से व दूसरे मैच में हैप्पी हाई स्कूल ने जेवियर इन्टरनेशनल को 7 विकट से हराकर दो-दो अंक प्रा्रप्त किए।
शेमफोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल के शांतनु ने 71 रन और 2 विकेट लिये व हैप्पी हाई स्कूल के राजवीर शुक्ला ने 4 विकेट लिये। इन दोनों खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच बने और इन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी खिलाड़ी सत्य प्रकाश व सरोज नारायण ने पुरस्कृत किया।
आज के पहले मैच में टेलेंट एकेडमी के कप्तान मंजीत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। शेमफोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल ने निर्धारित 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जबाव में खेलते हुए टैलेंट एकेडमी की टीम 114 रन बनाकर आल आउट हो गई।
आज के दूसरे मैच में जेवियर इन्टरनेशनल स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.4 ओवर में 58 रन बनाकर आल आउट हो गई। जबाव में खेलते हुए हैप्पी हाई स्कूल की टीम 10.3 ओवर में 3 विकट खोकर 62 रन बना लिए।

संक्षिप्त स्कोर-
पहला मैच
शेमफोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल : 25 ओवर में चार विकेट पर 158 रन, शांतनु चन्द्रा नाबाद 71 रन, अर्मत्या चौधरी 31, मोहम्द याकूब 17, मंजीत,आर्यन राज, शम्भू कुमार, दीपक पाण्डे ने एक-एक विकेट लिए।
टैलेंट एकेडमी : 114/10 दीपक पाण्डे 35 रन,आयुष आनंद19,आदिल रजा 14 शम्भू कुमार 13,उत्कर्ष 32/3, शांतनु चन्द्रा 5/2,मोहम्द याकूब 11/2,शुभम दूबे 44/2
दूसरा मैच
जेवियर इन्टरनेशनल स्कूल : 58/10, प्रत्युष 18,पार्थ 11,
राजवीर शुक्ला 6/4,
हैप्पी हाई स्कूल : 62/3,सूरज 24, आयुष प्रकाश 12,

प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय सेवा के प्रशासनिक अधिकारी केशव रंजन प्रसाद, दूरदर्शन के निदेशक राज कुमार नाहर, अंतराष्ट्रीय अम्पायर एल.पी.वर्मा, बीपीएअध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, विजय कुमार नारायण चुन्नू, प्रवीण कुमार प्राण्वीर, अनिल कुमार, आशीष वर्मा ने खिलाडियों से परिचय प्रा्प्त किया तथा गुब्बारा उडाकर प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया।

इस अवसर पर सुनील रोहित, देवकी नंदन दास, मृत्युंजय नारायण,राजेश कुमार, अंजनी कुमार, देवकी नंदन दास,रविन्द्र मोहन, सचिन, ब, प्रियांशु, अतेन्द्र कुमार, नेहा, श्रेया, शान्भी, एवं सहित शहर के ढेर सारे गंण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि राज कुमार नाहर ने खिलाड़ियो को सच्ची खेल भावना की शपथ दिलाई गई तथा उपस्थित सभी गणमान्य अथितियों ने कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रगट किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights