पटना। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में सोमवार को माला सिन्हा गोल्ड कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट (Mala Sinha Gold Cup Under-15 School Cricket Tournament) का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) को पांच विकेट से पराजित किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन वार्ड संख्या के निवर्तमान पार्षद सह मेयर प्रत्याशी, पटना नगर निगम श्रीमती माला सिन्हा, समाजसेवी सीतेश रमण, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश संयोजक सतीश राजू और विकास ने गुब्बारा उड़ा कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बैजनाथ प्रसाद ने सबों को मोमेंटो देकर स्वागत किया। धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया। मंच संचालन कमेंटेटर मृत्युंजय झा ने किया।
WOMENS UNDER 19 ONE DAY TROPHY में बिहार की 230 रन से करारी हार
उद्घाटन मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम 15.4 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अनिरुद्ध को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस मैच के अंपायर आशुतोष सिन्हा, राजेश रंजन थे जबकि स्कोरर की भूमिका में राजा कुमार थे।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 19.5 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट मिथिलेश 29 रन, अमन 13 रन, नीरज 12 रन, अतिरिक्त 46 रन, अनिरुद्ध 4/33, आदर्श 3/17,प्रिंस 1/20, बंटी 1/29, रन आउट-1
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 15.4 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन, सौरभ 23 रन, शिवम 21 रन, श्याम 13 रन, अतिरिक्त 35 रन, नीरज 3/27, शोएब 1/30, समीर 1/9



