रांची, 24 फरवरी। स्थानीय खेल गांव स्थित ठाकुर विश्वनाथ साहदेव इंडोर स्टेडियम मे खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेंस वुशू लीग का शानदार आगाज हुआ। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद श्रीमती महुआ माजी थी। उन्होंने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि लड़कियां हर क्षेत्र में आगे आ रही है। उन्होंने झारखण्ड और भारत मे खेल के क्षेत्र मे लड़कियों के सशक्त कदमों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित श्रीमती किरण पासी (निदेशक, झारखण्ड शिक्षा परियोजना) ने वुशू के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की। उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए वुशु खेल को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रभारी सह खेलो इंडिया लीग के ऑब्जर्वर श्री बी महापात्रा, वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीइओ सुहेल अहमद सहित, धीरसेन सोरेंग, सुनील शांकरी, उदय साहू, प्रियदर्शी अमर, डॉ कविता सिंह, चंचल भट्टाचार्य, मनोज महतो, मनोज साहू, शिवेंद्र दुबे, शैलेन्द्र दुबे, मिथलेश साहू, शम्भू सेठ, प्रद्युम्न बेहरा, अशोक मौकाशी,डी कॉन्डया, शैलेन्द्र कुमार,उमा रानी पालीत आदि उपस्थित थे. खेलो इंडिया के नेशनल प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र के अवसर पर वुशु खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आर्टिस्टिक योग का प्रदर्शन और ओरमांझी कस्तूरबा के खिलाड़ियों ने बैड का प्रदर्शन किया।
यह प्रतियोगिता 27 फरवरी तक चलेगी जिसमें महिला खिलाडी 12 लाख के कैश अवार्ड और पदकों के लिए जोर आजमाइश करेंगे। आज आयोजित इस प्रतियोगिता के उदघाटन सत्र मे मंच संचालन अमरेंद्र दत्त द्विवेदी ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रियदर्शी अमर ने किया।