भागलपुर। शनिवार से भागलपुर के कारमेल स्कूल, बरारी रोड़, भागलपुर में रंगारंग कार्यक्रम के साथ 9वीं बिहार राज्य यूथ बालिका प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ भागलपुर के द्वारा किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में प्रर्दशन के आधार पर राज्य टीम का गठन किया जायेगा। जिस जिला के टीम भाग नहीं ले रही है उस जिला के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए दिनांक 4 सितम्बर को ट्रायल का भी आयोजन किया जायेगा।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ. जेता सिंह, निदेशक, तपोवर्धन आयुर्वेदिक हॉस्पीटल, विशिष्ट अतिथि सिस्टर मैरीशीयन, सुपिरियर एवं सिस्टर शैन्डरा, प्राचार्य एवं सिस्टर आशा, उप प्राचार्य, कारमेल स्कुल, भागलपुर एवं विनय कुमार, आयोजन सचिव, बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार उपस्थित थे।
विनय शंकर, सौरभ, राहिद, अभिजीत यादव, अमरदीप, धीरज रंजन, त्रिलोकी पाठक, गोविंद कुमार एवं राहुल सहनी तकनीकी पदाधिकारी की देखरेख में प्रतियोगिता का संचालन किया जा रहा है।
शनिवार को खेले गये मैच में मुजफ्फरपुर ने बांका को 29-12 से हराया जिसमें मुजफ्फरपुर के श्रृष्टि ने 19 अंक प्राप्त किये। सारण ने गया को 24-13, जहानाबाद ने दरभंगा को 16-14,पटना ने बांका को 23-14, गया ने नवादा को 26-18 से पराजित किया। इसकी जानकारी बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सुशील कुमार ने दी।