बेगूसराय, 8 मार्च। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के द्वारा ऊलाव के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और बलिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें शिवम राज और पृथ्वी राज ने शतक जमाया।
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर कुल 384 रन बनाए और बलिया क्रिकेट क्लब को 385 रन का लक्ष्य दिया। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से शिवम राज ने 119 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 194 रन की शानदार पारी खेली। वहीं पृथ्वी राज ने 91 गेंदों का सामना कर के शानदार 166 रन की धुआंधार पारी खेली। बलिया क्रिकेट क्लब की ओर से मोकर्रम ने 1 विकेट प्राप्त किया।
बलिया क्रिकेट क्लब की टीम ने लक्ष्य को पीछा करने उत्तरी बलिया क्रिकेट क्लब की टीम 27 ओवर में 99 रनों पर ही सिमट गई। बलिया क्रिकेट क्लब की ओर से प्रियांशु ने 23 और शिवम ने 16 रन बनाए। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से राम और क्षितिज ने 3-3 विकेट प्राप्त किये और अविनाश और आयुष ने 2-2 प्राप्त किया।
इसके उपरांत बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब ने बलिया क्रिकेट क्लब को 285 रनों से पराजित किया। इस मैच का उद्घाटन बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच शिवम राज को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने प्रदान किया। इस मैच के अंपायर विश्वजीत और जीतू थे।