रांची। मंगलवार को 10वीं सीआईएल इंटर कंपनी टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कैम्पस, कांके, रांची में हुआ।
मुख्य अतिथि सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बिरसा एग्रीक्लचर यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति डॉ आर.एस. कुरिल क्रिकेट बॉल खेल कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
सीएमडी गोपाल सिंह एवं अतिथिगण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कोल इंडिया का झंडा फहराने के साथ-साथ आकाश में गुब्बारे भी उड़ाये। इस अवसर पर सीसीएल के पूर्व निदेशक (कार्मिक) देवल सहाय, जेबीसीसीआई के सदस्य रमेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (प्रशासन) विमलेन्दू कुमार, महाप्रबंधक (विधि) पार्थो भट्टाचार्यजी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
इस मौके पर गोपाल सिंह ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी कोल इंडिया के ब्रांड अम्बेसडर है और आप सभी पर समाज में कंपनी की सकारात्मक छवि बनाने की बहुत बड़ी़ जिम्मेदारी है।
श्री सिंह ने कहा कि समाज के सर्वागींण विकास और बच्चों में संस्कार देने का खेल सबसे उत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस बात का गर्व करना चाहिए कि हमारी मेहनत से आज देश के 70 प्रतिशत घरों में बिजली पहुंचती है।
आज का पहले मैच में डब्लूसीएल ने एनसीएल को चार विकेट से हराया। दूसरा मैच एसईसीएल ने 08 विकेट से सीएमपीडीआई के विरूद्ध जीता। तीसरा मैच सिंगरैनी कोलफिल्डस ने एमसीएल को 40 रन से हराकर जीता।
आज का आकर्षण सीसीएल बनाम कोल इंडिया का मैच जिसमें सीसीएल के हिमांशु धुमश ने अपनी शतकीय पारी के बल पर 249 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में कोल इंडिया की टीम ने मात्र 26 रन बनाकर घुटने टेक दिये। सीसील की तरफ से प्रकाश ने मात्र 6 रन देकर 4 विकेट लिये।
इस प्रतियोगिता में कोल इंडिया के विभिन्न अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल, सीसीएल, कोल इंडिया, सीएमपीडीआई, ईसीएल, एमसीएल, एसईसीएल, एससीसीएल एवं डब्लूसीएल की टीमें भाग ले रहें हैं। सभी टीमों को तीन वर्गों क्रमश: ‘ए’, ‘बी’ एवं ‘सी’ में बांटा गया है तथा प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेला जायेगा। प्रतियोगिता में व्यक्तिगत, प्लयेर ऑफ द टॅनामेंट, बेस्ट बैटसमैन, बेस्ट बॉलर आदि अवार्ड का भी व्यवस्था किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन प्रबंधक (खेल) आदिल हुसैन एवं टीम के सहयोग से किया जा रहा है।