मधुबनी, 06 नवंबर। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में सीएम कॉलेज दरभंगा की टीम ने एम एल एस एम दरभंगा की टीम को 26 रनों से हराया। दूसरे मैच में आर के कॉलेज मधुबनी की टीम ने एम जी कॉलेज दरभंगा की टीम को 9 विकेट से हराया।
विश्वेश्वर सिंह जनता कॉलेज राजनगर के तत्वावधान में शुरू उद्घाटन मैच में एमएलएस एम कॉलेज दरभंगा की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। सी एम कॉलेज दरभंगा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 112 रन बनाया। सुफियान ने 45 रन और सचिन 26 रन बनाया। एम एल एस एम कॉलेज टीम के गेंदबाज विवेक ने 3 विकेट, चिराग, अभिशेख और हर्ष ने 1-1 विकेट लिया।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए एमएल एस एम की टीम 12 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अभिषेक ने 32 रन बनाया। सी एम कॉलेज के हरिओम ने 3 विकेट, सफीज और राघव 2-2 विकेट, सचिन और भाषवान ने 1-1 विकेट लिया।
खेले गए दूसरे मैच में आर के कॉलेज मधुबनी की टीम ने एम जी कॉलेज दरभंगा की टीम को 9 विकेट से हराया। खेले गए मैच में एम जी कॉलेज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 53 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सुन्दरम 11 रन और निखिल 8 रन बनाया।

आर के कॉलेज के कप्तान नीरज और रविशंकर ने 2-2 विकेट, शैलेन्द्र ने 3 विकेट और आशुतोष 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए आर के कॉलेज की टीम 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 54 रन बनाकर मैच जीत लिया। राज किशोर ने 20 रन, राजीव ने 12 रन नाबाद और उप कप्तान निशान्त ने नाबाद 7 रन बनाया। मैच के अम्पायर कालीचरण और अनिल कुमार, स्कोरर मनोज कुमार सिंह थे।
कल 7 नवम्बर को पहला मैच सी एम कॉलेज दरभंगा वनाम जे एन कॉलेज मधुबनी, दूसरा मैच समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर वनाम एम एम टी एम कॉलेज दरभंगा और तीसरा मैच आर वी कॉलेज दलसिंहसराय वनाम जनता कॉलेज झंझारपुर के साथ होगा।
आज सुबह मैच का उद्घाटन मिथिला विश्व विद्यालय दरभंगा के प्रॉक्टर सह खेल पदाधिकारी अजय नाथ झा ने किया।साथ में प्राचार्य प्रोफेसर जीवाकान्त झा, मनीष राज, सुजीत पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।


