डुमरांव, 20 सितंबर। भोजपुर और गया ने मोइनुल हक कप 71वीं बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के रीजन एक के ग्रुप एक के मुकाबले में बुधवार को आसान जीत दर्ज की। भोजपुर ने अपने पहले मैच में नालंदा को 6-0 से रौंदा जबकि गया ने औरंगाबाद को 3-1 से पराजित किया। टूर्नामेंट में नालंदा और औरंगाबाद की लगातार दूसरी हार है।
ओल्ड भोजपुर मैदान पर चल रही प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए पहले मैच में भोजपुर ने एकतरफा जीत हासिल की। उसने आधे समय तक चार गोल की बढ़त ले ली थी। मसीह जमान (13, 58वें मिनट) और धीरज कुमार (31, 64वें मिनट) ने दो-दो गोल किये। इसके अलावा संजय कुमार सिंह (20वें मिनट) और सत्यम कुमार सिंह (6वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। रेफरी विशाल कुमार ने भोजपुर के सत्यम कुमार सिंह को पीला कार्ड दिखाया। साथ ही नालंदा के कृष्णा, मोहित कुमार व चंदरवीर रोशन को भी पीला कार्ड दिखाया। मैच के सहायक रेफरी अजय कुमार, हरेन्द्र कुमार और तरुण कुमार थे।
एक अन्य मैच में गया ने औरंगाबाद को 3-1 से पराजित कर शानदार शुरुआत की। सभी गोल पहले हाफ में हुए। गया के लिए शाबान मोअज्जम (17वें मिनट), सूरज टोप्पो (20वें मिनट पेनाल्टी) और मोहम्मद इंतखाब अहमद (27वें मिनट) ने गोल किया। जबकि औरंगाबाद के अंकु राज (6वें मिनट) ने एकमात्र गोल किया। रेफरी मोहम्मद सलाम ने औरंगाबाद के गौतम कुमार को पीला कार्ड दिखाया। मिथिलेश कुमार, तरुण कुमार और अजय कुमार ने सहायक रेफरी की भूमिका निभाई।