19 C
Patna
Monday, December 23, 2024

रांची में जेके टैलेंट हंट क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, याकर्स व जिंदर टीम विजयी

रांची। सफलता आम तौर पर उन लोगों को मिलती है जो इसकी तलाश में व्यस्त रहते हैं। जेके क्रिकेट अकादमी और जेके इंटरनेशनल स्कूल, अगरु रातू, रांची के मैदान एक इतिहास बनने का गवाह अतिथियों से लेकर इसमें शिरकत करने वाले सारे लोग बने। 25 जुलाई, 2023 यानी मंगलवार को अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, अविश्वसनीय श्रीमती चंद्रशिखा सिंह (उपाध्यक्ष), धर्मी श्री जेसु प्रधान (सीईओ जेके ग्रुप ऑफ कंपनीज), वाइब्रेंट सुश्री परना घोष (अकादमिक निदेशक/ प्रिंसिपल जेके ग्रुप ऑफ स्कूल्स), सुश्री स्निग्धा सिंह (एकेडमी कोऑर्डिनेट जेके इंटरनेशनल स्कूल), सुश्री सुमन कुमारी (समन्वयक हैप्पी फीट), बेहद प्रतिभाशाली जीशान विन वासी (एकेडमी के हेड कोच) की शुभ उपस्थिति में जेके टैलेंट हंट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई जो आने वाले दिनों में मिल का पत्थर साबित होगी। मंगलवार को खेले गए मैचों में येलो याकर्स व ग्रीन जिंदर की टीम विजयी

टूर्नामेंट की विश्व स्तरीय शानदार शुरुआत ने सभी युवा उत्साही और मजबूत क्रिकेट खिलाड़ियों के उत्साह और टीम भावना को स्थापित कर दिया था।

दीप प्रज्ज्वलन, उसके बाद गणेश वंदना और जेके इंटरनेशनल स्कूल अगरू के बच्चों द्वारा पेश किए गए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मंच को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुहानी धूप के साथ-साथ संभ्रांत महानुभावों के साथ शामिल भीड़ भी चमक उठी।

मैच की शुरुआत माननीय उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रशिखा सिंह द्वारा खुशी-खुशी टॉस उछालकर की गया।
जेके ग्रुप ऑफ कंपनीज और जेके ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सभी टीम सदस्यों और टीम के खिलाड़ियों की सक्रिय भागीदारी से यह दिन बेहद सफल रहा। यह दिन सच्चे अर्थों और रंगों में एकता और भक्ति का गवाह बना।

जेके येलो याकर्स बनाम जेके डायमंड डक
इस मैच में येलो याकर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में सौरभ कुमार के 103 रन की मदद से 20 ओवर में नौ विकेट पर 183 रन बनाये। जवाब में अनिकेत राज गुप्ता के 104 रन के बाद भी डायमंड डक की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन ही बना सकी और मैच 6 रन से हार गई। सौरभ कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

स्काई किंग बनाम ग्रीन जिंदर
इस मुकाबले में ग्रीन जिंदर ने स्काई किंग को तीन विकेट से हराया। टॉस स्काई किंग ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बनाये। जवाब में ग्रीन जिंदर की टीम 19.2 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के हर्ष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
येलो याकर्स : 20 ओवर में नौ विकेट पर 183 रन,सुधांशु 17,सौरभ कुमार 103 रन, राम वर्धन 22, समित कुमार 16, अतिरिक्त 14, शिवम कुमार सिंह 2/19, रौशन कुमार 3/26,गणेश 1/33, कुमार शानू 2/29

डायमंड डक : 20 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन, अनिकेत राज गुप्ता नाबाद 104, दीपक कुमार 24, रौशन कुमार 13, सत्यम कुमार 15, अतिरिक्त 14, विशाल कुमार 1/25,सुधांशु 1/33, राम वर्धन 3/30, राजमणि 2/24

दूसरा मैच
स्काई किंग : 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन, कृष प्रधान 34,हर्षित आनंद 22, राहुल कुमार 25,अंशुमान अमृत नाबाद 25, अतिरिक्त 20, हर्ष 1/10, वेंकटेश्वर प्रताप सिंह 1/33,आकाश साहनी 1/32, अजीत कुमार 2/24
ग्रीन जिंदर : 19.2 ओवर में सात विकेट पर 152 रन, आकाश साहनी 13, हर्ष कुमार नाबाद 58, अभिषेक यादव 57, अतिरिक्त 11, हर्षित राज तिर्की 1/17, अमन कुमार 2/29, कृष प्रधान 1/28,हर्षित आनंद 3/16

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights