पटना। बुधवार को ग्रामीण कबड्डी लीग बिहार के दूसरे संस्करण का शानदार छपरा में हुआ। यह मुकाबला 30 सितंबर बिहार के 8 जगहों पर आयोजित किया जायेगा जहां ग्रामीण अंचलों चुनकर आए खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग में नॉकआउट के दौर के मुकाबले 28 से 30 सितंबर तक खेले जायेंगे। छपरा में शुरू हुए मुकाबले के पहले मैच में छपरा ने मशरख को 49-18 से हराया।
इस संबंध में बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ने बताया कि यह ग्रामीण कबड्डी का दूसरा संस्करण है। यह लीग पूरे बिहार में बहुप्रतीक्षित है और ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ी इस लीग का इंतज़ार रहता है।
लीग के मुखिया राजीव चौधरी ने बताया कि सभी मैच दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे और ग्रांड़ फिनाले का सीधा प्रसारण फैन कोड टीवी पर होगा जिसे डेढ़ करोड़ से ज़्यादा दर्शक देख सकेंगे। ग्रामीण बिहार के खिलाड़ी अपने आपको इंडोर स्टेडीयम में दूधिया रोशनी में खेलते हुए देख सकेंगे जो अभी तक प्रो कबड्डी लीग में होता है।
इस लीग को देश के नामी ब्रांड प्रायोजित कर रहे हैं जिसमें वेरेक्स एग्रो-सीधे खेत से, मारुति सुज़ुकी, एसीसी सीमेंट, रॉयल एनफ़ील्ड प्रमुख हैं। लीग का अधिकारी रेडीओ रेड एफ एम है। बिहार कबड्डी संघ व सपोर्टजलाइव कनेक्ट के तत्वावधान में यह लीग कराई जा रही है।