डोनी पोलो पब्लिक स्कूल व डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल विजयी
डोनी पोलो पब्लिक स्कूल के अमृत्या चैधरी व डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल के मनदीप कुमार ज्ञानी बने मैन आफ द मैच
पटना, 20 अक्टूबर। स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में बिहार ही नहीं देश की प्रतिष्ठित एवं सर्वाधिक लोकप्रिय अखिल भारतीय सुखदेव नारायण स्मारक अन्तर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 38वें संस्करण का ‘एक पेड़, राष्ट्र के नाम’ के नारे के साथ शानदार आगाज हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विघान पार्षद रणवीर नंदन, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, विजय कुमार, आयोजन सचिव विजय कुमार नारायण चुन्नू , पूर्व रणजी प्लेयर विष्णु शंकर ने गुब्बारा उड़ा और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर मृत्युंजय नारायण,राजेश सिंह,रविन्द्र मोहन, सचिन, बलबंत कुमार, प्रियांशु, अतेन्द्र कुमार, मृत्युंजय ज्ञा, संदीप पाटिल आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई।


प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मैचों में डोनी पोलो पब्लिक स्कूल और ग्रेविटी हाईस्कूल ने जीत दर्ज की। डोनी पोलो पब्लिक स्कूल ने जीसस एंड मैरी एकेडमी को 25 रन जबकि ग्रेविटी हाईस्कूल ने डिवाइन वैली इंटरनेशनल स्कूल को 5 विकेट से हराया।
पहला मैच
जीसस एंड मैरी एकेडमी ने टॉस जीता और डोनी पोलो पब्लिक स्कूल को बैटिंग का न्योता दिया। पीयूष (44 रन) और अमर्त्य चौधरी (44 रन) की शानदार बैटिंग के दम पर डोनी पोलो पब्लिक स्कूल ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाये।
जवाब में मंजीत के 54 रन की पारी के बाद भी जीसस एंड मैरी एकेडमी 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। बैटिंग में जलवा बिखरने वाले अमर्त्य चौधरी ने बॉलिंग में भी चमके और 3 विकेट चटकाये। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी प्लेयर विष्णु शंकर ने प्रदान किया।
दूसरा मैच
टॉस डिवाइन वैली इंटरनेशनल स्कूल ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 89 रन बनाये। आदित्य सिंह ने 40 रन की पारी खेली। ग्रेविटी स्कूल की ओर से भास्कर आनंद और मंदीप कुमार ज्ञानी 3 विकेट चटकाये।
जवाब में ग्रेविटी पब्लिक स्कूल ने 13.2 ओवर में 5 विकेट पर 90 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पीयूष कुमार ने 25 और सचिन कुमार ने 17 रन बनाये। आदित्य सिंह ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाये। मंदीप कुमार ज्ञानी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव विजय कुमार नारायण चू्न्नू ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
डोनी पोलो पब्लिक स्कूल : 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन, धनंजय कुमार सिंह 14, अमर्त्य चौधरी 44,मोहित 12, अनमोल 20, पीयूष 44, अतिरिक्त 12, हर्ष राज 3/16, आदर्श राज 1/22, आदित्य 1/24, मंजीत कुमार 1/33, प्रिंस सिन्हा 1/37
जीसस एंड मैरी एकेडमी : 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन, मंजीत कुमार 54, एके राय 28, गौतम कुमार 11, सचिन 15, आदित्य कुशवाहा 11, अमर्त्य चौधरी 3/31, सुशांत आजाद 1/17, रितिक सेठ 2/34, पीयूष 1/3
संक्षिप्त स्कोर
डिवाइन वैली इंटरनेशनल स्कूल : 20 ओवर में 8 विकेट पर 89 रन आदित्य सिंह 40, अविनाश कुमार झा 10,सुशील कुमार 1/13, प्राविर राज 1/16, मंदीप कुमार ज्ञानी 3/15, भास्कर आनंद 3/12
ग्रेविटी हाईस्कूल : 13.2 ओवर में 5 विकेट पर 90 रन, सचिन कुमार 17, समन 15, पीयूष कुमार 25, अतिरिक्त 19,अभिनव सिन्हा 2/12, आदित्य सिंह 3/22