वैशाली, 4 मार्च। गोपालगंज ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। वेस्टर्न जोन के मुकाबले में गोपालगंज ने पश्चिमी चंपारण को 40 रन से हराया। पश्चिमी चंपारण टीम की यह लगातार दूसरी हार है।
वैशाली के जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले जा रहे वेस्टर्न जोन के अंतर्गत 4 मार्च यानी मंगलवार को खेले गए मुकाबले में गोपालगंज ने पहले बैटिंग करते हुए 43 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन बनाये। जवाब में पश्चिमी चंपारण की टीम 39.5 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के मेंहदी अब्दुल्लाह (4 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस पश्चिमी चंपारण ने जीता और गोपालगंज को बैटिंग का न्योता दिया। गोपालगंज के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की और थोड़ा-थोड़ा योगदान दिया और गोपालगंज का स्कोर 43 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन पहुंचाया। विकास चौधरी ने 44, कप्तान उत्कर्ष सिंह ने 37 रन की पारी खेली। इसके अलावा शाश्वत गिरि ने 16, प्रशांत कुमार ने 18, प्रशांत श्रीवास्तव ने 20,आदित्य पांडेय ने नाबाद 22 रन बनाये।
पश्चिमी चंपारण की ओर से हिमांशु तिवारी और आयुष कुमार ने 4-4 विकेट चटकाये।
जवाब में पश्चिमी चंपारण की टीम 39.5 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट हो गई। पश्चिमी चंपारण की ओर से ओम कुमार ने 32, आयुष कुमार ने 23,अभिषेक ने 29, फजल शाह ने 23,विजय कुमार साहनी ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 26 रन बने।
गोपालगंज की ओर से रिंकल तिवारी ने 3, मेंहदी अब्दुल्लाह ने 4 और प्रशांत श्रीवास्तव और आमोद यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। इस ग्राउंड पर मैचों का सफल संचालन मिथिलेश कर रहे हैं।
संक्षिप्त स्कोर
गोपालगंज : 43 ओवर में 187 रन पर ऑल आउट, विकास चौधरी 44, शाश्वत गिरि 16, प्रशांत कुमार 18, उत्कर्ष सिंह 37, आदित्य पांडेय नाबाद 22, अतिरिक्त 14, हिमांशु 4/35, आयुष कुमार 4/41
पश्चिमी चंपारण : 39.5 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट ओम कुमार सिंह 32,आयुष कुमार 23, अभिषेक कुमार राय 29, फजल शाह 23,विजय साहनी 10, अतिरिक्त 26,आमोद यादव 1/40, रिंकल तिवारी 4/23, मेंहदी अब्दुल्लाह 4/28, प्रशांत श्रीवास्तव 1/29