गोपालगंज। गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंडर-16 ट्रायल में 205 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह, जीडीसीए के अध्यक्ष चन्द्र वंश गिरी ने किया।
चयनकर्ता के रूप में संतोष मिश्रा, कुमार अरुण, मनीष किशोर नारायण ने भूमिका निभाई। मुख्य चयनकर्ता एस पी नरोत्तम रहे। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए पूरे ट्रायल की वीडियो ग्राफी कराई गई। प्रथम राउंड के ट्रायल के बाद 50 खिलाड़ियों का सलेक्शन दूसरे राउंड के लिए किया गया जिनका ट्रायल कल सुबह 8 अगस्त को सुबह 7:00 बजे से लिया जाएगा।
कल की ट्रायल प्रक्रिया के बाद 24 खिलाड़ियों की संभावित सूची जारी की जाएगी। यह जानकारी गोपालगंज डिस्टिक क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कुमार वंश गिरी जी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की है।
- VIJAY MERCHANT TROPHY में बिहार के सार्थक का शतक, अनमोल चूके
- वाईसीसी Chandramani Prasad Singh Memorial Cricket के फाइनल में
- Begusarai District Cricket League में बछवारा और डंडारी की टीम विजयी
- Sheohar District Cricket League : राहुल व तथागत के ‘प्रताप’ से आनंदित हुआ ब्लॉक सीसी
- Kaimur District Junior Cricket League में विनर की विजयी शुरुआत