पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने आज बीसीए के पूर्व अध्यक्ष सह पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता तथा जाने-माने कानूनविद गोपाल बोहरा को बीसीए के मुख्य सलाहकार सह बीसीए अध्यक्ष का मुख्य सलाहकार नामित किया।
श्री तिवारी ने श्री बोहरा के नामित करने के बाद यह विश्वास व्यक्त किया कि बीसीए नववर्ष 2021 में इनके कार्यशैली व लंबे अनुभव से और मजबूत होगा तथा अपनी प्रगति के संकल्प को निश्चित रूप पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि बीसीए में लंबित सभी मामलों का निष्पादन इनके अुनभव के आधार पर यथा शीघ्र होगा।
उक्त जानकारी देते हुए बीसीए के प्रवक्ता तथा बीसीए अध्यक्ष मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि बीसीए के मुख्य सलाहकार तथा अध्यक्ष के मुख्य सलाहकार नामित होने के बाद श्री गोपाल बोहरा ने विश्वास व्यक्त किया कि बीसीए के सभी हितधारकों के सहयोग से बीसीए की गतिविधियों में और तीव्रता आयेगी तथा लंबित सभी मामलों का निष्पादन संभव हो सकेगा।
श्री बोहरा के बीसीए तथा अध्यक्ष के मुख्य सलाहकार बनने पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह, संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, खिलाड़ी प्रतिनिधि (पुरुष) अमिकर दयाल, खिलाड़ी प्रतिनिधि (महिला) कविता राय, बीसीए क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा, बिहार क्रिकेट लीग के चेयरमैन सोना सिंह, बीसीएल के संयोजक ओम प्रकाश तिवारी,बीसीए के प्रवक्ता सह अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र,टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष संजय सिंह, वित्त समिति के अध्यक्ष रवि किरण सहित विभिन्न जिला संघों के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Also Read : एक और स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र आया सामने, वह भी गोपालगंज का ही
Also Read : बिहार के इस स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र वायरल,बीसीए ने कहा-शिकायत मिली तो होगी जांच
Also Read : इस मामले पर सीएबी सचिव ने बीसीए अध्यक्ष को लिखा पत्र,जानें क्या
Also Read :सौरभ गांगुली स्वस्थ, सामान्य जीवन में लौटने में लगेंगे 3-4 सप्ताह