चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रूंगटा बी डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए सोमवार (9 नवंबर,2020) को खेले गए मैच में गोप एंड सिंह क्लब बड़ाजामदा ने एम.सी.सी. मेघाहातुबुरू को 4 विकटो से पराजित किया।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस एम.सी.सी. मेघाहातुबुरू के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एम.सी.सी. मेघाहातुबुरू ने 25.2 ओवरो में अपने सभी विकेट खोकर 114 रन बनाए। सईद मोहम्मद ने 2 चौकों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। गौरव कुमार ने 4 छक्कों की मदद से 28 रन एवं सुमित पांडा ने 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाए। विक्की चैधरी ने 31 रन देकर 2, आर0पी0 सिंह ने 30 रन देकर 2, धीरज ने 8 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि राहुल एवं सोरेन को एक-एक विकेट मिला।
जीत के लिए 30 ओवरों में 115 रनो का पीछा करने उतरी गोप एण्ड सिंह क्लब टीम ने 16.2 ओवरो में 6 विकेट खोकर 118 रन बना कर मैच अपने नाम लिया। दलजीत सिंह ने 4 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 33 रन बनाए। शोबिल मिश्रा 2 चौकों की मदद से नाबाद 18 रन एवं सूरज कुमार ने 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाए। एम0सी0सी0 मेघाहातुबुरू की ओर से मो0 कैफ ने 41 रन 3 विकेट लिए जबकि सागर कुमार, अनीस एवं मनीष कुमार को एक-एक विकेट मिला।
11 नवंबर का मैच : फ्रेन्डस कोल्टस चाईबासा बनाम फेनाटिक क्लब चाईबासा।