29 C
Patna
Thursday, September 19, 2024

Bihar State Pickleball Championship में राजीव, अविनाश व भूमि गुप्ता को स्वर्ण पदक

बिहार पिकलबाल संघ के द्वारा संत जेवियर्स कॉलेज मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी दीघा,पटना में संपन्न हुए 9वीं बिहार राज्य सब जूनियर ,जूनियर,सीनियर पिकलबाल चैंपियनशिप के जुनियर बालक अंडर-19 वर्ग के एकल फाइनल मुकाबले में राजीव कुमार (रोहतास) ने रौनक कुमार (पटना) को 11-6,11-7 से,बालक अंडर -19 युगल मुकाबले में आदित्य गुप्ता,रौनक कुमार (पटना) की जोड़ी ने अनुराग कुमार ,रौनीत राज (पटना) की जोड़ी को 11-6,11-8 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जबकि पुरूष वर्ग के ओपन एकल फाइनल मुकाबले में अविनाश कुमार(रोहतास) ने रोहित सुरी (सीतामढ़ी) को 11-4,11-7 से पराजित कर गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहें। ओपन महिला एकल के फाइनल मुकाबले भूमी गुप्ता (पटना) ने लक्ष्मी कुमारी (मधुबनी) को 11-6,11-8 से हारकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के अन्य स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे ओपन महिला युगल
स्वर्ण पदक – भूमी गुप्ता,पूजा कुमारी (पटना),रजत पदक – स्वाति कुमारी,रजनी कुमारी (पटना)
ओपन मिश्रित युगल-
स्वर्ण – भूमी गुप्ता,आदित्य गुप्ता ( पटना ),रजत – रोहित सुरी,पूजा कुमारी (सीतामढ़ी),
35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग (पुरूष) – युगल-स्वर्ण =पुनीत रंजन,वीरेन्द्र कुमार (पटना),रजत = आनन्द सिंह,प्रमोद कुमार (पटना)
50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग (पुरूष) एकल-स्वर्ण = वीरेन्द्र कुमार (पटना)
रजत = प्रेम कुमार (पटना)
60 से अधिक आयु वर्ग (पुरूष) एकल- स्वर्ण = रामरंजन सिंह (वैशाली),रजत = उमेश कुमार (मुजफ्फरपुर),
60 से अधिक आयु वर्ग (पुरूष) युगल-स्वर्ण= रामरंजन सिंह,वीरेन्द्र कुमार (वैशाली)
सिल्वर = रंजन गुप्ता,उमेश कुमार (पटना) को प्राप्त हुआ।

फाइनल मैच के उपरांत विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल,पटना के मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार अमर,अंकित रंजन,बी एन पिकलबाल एकेडमी के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार,प्रशाखा पदाधिकारी शिक्षा विभाग आमोद मिश्रा,संत जेवियर्स कॉलेज मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्राचार्य फादर मार्टिन पोरष ने किया। अतिथियों का स्वागत बिहार पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने किया। मंच संचालन कोषाध्यक्ष आनंद सिंह ने किया। इस अवसर पर डीआरपीएसपीएम बिहार विद्यापीठ की सहायक प्राध्यापिका मिताली मित्रा,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त राज कुमार निराला,संयुक्त सचिव अभय कुमार,गुंजन कुमार,मनीष दत्ता,राकेश कुमार,राजन कुमार, जितेंद्र यादव,चंदन कुमार सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights