धनबाद। गोड्डा ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में चतरा को दो विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। वहीं ग्रुप सी में खेले गए एक अन्य मैच में रामगढ़ ने पलामू को आठ विकेट से हराया।
प्रभात स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई चतरा की टीम 45.4 ओवर में 192 रन पर आउट हो गई। शिवाजी पंडित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ओसामा खान ने 21 और राहुल कुशवाहा ने 22 रन बनाए। गोड्डा के सौरभ कुमार मांझी ने 47 पर चार, प्रवीण कुमार ने 49 पर दो और हर्षित झा ने 44 पर दो विकेट लिए।

बाद में गोड्डा ने 45.3 ओवर में आठ विकेट पर 195 रन बना मैच जीत लिया। हर्षित झा ने 72 रन बनाकर नाबाद रहे और मैन आफ द मैच बने। मोहित सिंह ने 24 और चिक्कू यादव ने 19 रन बनाए। कुमार बलवंत ने 45 पर तीन और शुभंकर कृष्णन ने 30 पर दो विकेट लिए।
ईसीएल मुगमा एरिया के एरिया सेफ्टी अफसर उमेश पंडित ने हर्षित झा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौंपा।
वहीं टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में रामगढ़ के विरुद्ध पलामू ने 50 ओवर में 153 रन बनाए। अनिकेत कुमार ने 32, आफताब अंसारी ने 26, स्पर्श राज ने 25 और अभिनव कुमार ने 21 रन बनाए। आकाश कुमार सिंह ने 19 पर तीन, अनुभव सिंह ने 25 पर दो और ऋषि प्रकाश ने 28 पर दो विकेट लिए।
जवाब में रामगढ़ ने 34.3 ओवर में दो विकेट पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। अनुभव सिंह ने 95 नाबाद रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने। शिवम सिंह ने 18 अविजित रन बनाए।