पटना। माधव जी प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीएनएसयू क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में जीएनएसयू क्रिकेट एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 64 रनों से पराजित किया।
टॉस जीतकर जीएनएसयू क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीएनएसयू क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 25 ओवरों में अपने 8 विकेट खोकर 220 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की टीम निर्धारित ओवर में 156 रन ही बना स्की। इसी प्रकार माधव जी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-13 का यह फाइनल मुकाबला जीएनएसयू क्रिकेट एकेडमी ने 64 रनों से जीत लिया।
खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जस्टिस गोपाल प्रसाद, विभूति कवि ( पूर्व विधान पार्षद ), विजय नारायण चुन्नू , डॉ. सत्यजीत सिन्हा (डायरेक्टर एबी आई इंस्टिट्यूट), डॉ. ज्योति प्रसाद (अध्य्क्ष), ऋषि राज (संयोजक), संतोष कुमार (आयोजन कमेटी सचिव ), रणजीत कुमार सिंह (समाज सेवी) ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर दीपक कुमार एवं राहुल कुमार (पटना विश्वविद्यालय खिलाड़ी) समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
टूर्नामेंट के हीरो
मैन ऑफ द फाइनल मैच : पीयूष (जीएनएसयू क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बैटर :- प्रत्यूष (जीएनएसयू क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बॉलर :- अंकित कुमार (बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी)
मैन ऑफ द सीरीज :- पीयूष (जीएनएसयू क्रिकेट एकेडमी)
संक्षिप्त स्कोर :-
जीएनएसयू क्रिकेट एकेडमी:- 220/6 (25 ओवर), पीयूष 110 रन, प्रत्युष 61 रन, अतिरिक्त-25 रन, हरिओम 2/31, अंकित कुमार 1/54
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी- 156/7 (25 ओवर), अर्पित 29 रन, हरिओम 28 रन, साहिल 25 रन, प्रतीक 4/17, प्रियांशु 1/17, पीयूष 1/35