पटना। बिहार की राजधानी पटना के अनीसाबाद इलाके (बेउर अखाड़ा, किसान कॉलोनी, अनीसाबाद ) में स्थित जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी नये तेवर व क्लेवर के साथ 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। यह जानकारी एकेडमी के प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि एकेडमी में बॉलिंग मशीन से लेकर अन्य सारी सुविधाएं तो पहले से मौजूद है हीं। इसमें कुछ और डेवलपमेंट किया गया है। उन्होंने इस एकेडमी में 9 टर्फ विकेट और 5 सीमेंटेड पिच है। इसके अलावा दो बॉलिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध है।
प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पिछले सीजन में बिहार टीम में हमारे एकेडमी के कई खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। उन खिलाड़ियों का आगे बढ़ना ही हमारे एकेडमी की कमाई है। उन्होंने बताया कि हमारा प्रसास होता है कि एकेडमी में ट्रेनिंग लेने वाले प्रशिक्षुओं न केवल ट्रेनिंग दी जाए बल्कि समय-समय पर उन्हें मैचों की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाए। एकेडमी द्वारा पटना और बाहर ले जा कर खिलाड़ियों को मैच की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
कुछ इस तरह की सुविधाएं मिलेगी इस एकेडमी में
एकेडमी में ट्रेनिंग के अलावा खिलाड़ियों के फिजिकल फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया जाता है। इसके लिए एकेडमी में बेस्ट फीजियो से लेकर ट्रेनर मौजूद है। एकेडमी द्वारा समय-समय पर दिग्गज खिलाड़ियों को एकेडमी में बुला कर ट्रेनिंग के साथ-साथ मोटिवेशनल प्रोग्राम भी चलाया जाता है ताकि खिलाड़ियों का मानसिक विकास भी हो।
एकेडमी में कैचिंग प्रैक्टिस कराने के लिए स्पेशल बैट और फ्लेक्सी स्टंप की सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा आपको बड़ी-बड़ी टीमों के अभ्यास सत्र के दौरान देखने को मिलेगी। साथ विशेष रूप में अलग-अलग वजन के गेंदों से अभ्यास कराया जाता है। वन टू वन कोचिंग की सुविधा इस एकेडमी में उपलब्ध है।
एकेडमी के संबंध में विशेष जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 6299741095 और 9631043100 पर संपर्क कर सकते हैं।