पटना, 3 जनवरी। जीईसीडी कॉलेज अरथुआ की नीतीश कुमार, राकेश कुमार और राकेश कुमार सिन्हा का बल्ला औरंगाबाद जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में जमकर बल्ला बोला। नीतीश कुमार और राकेश कुमार ने जहां अर्धशतक जमाये वहीं राकेश कुमार सिन्हा मात्र 2 रन से अर्धशतक से चूक गए। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इस मैच को जीईसीडी कॉलेज अरथुआ ने 140 रन से जीत लिया। एमएससीए डीईओ की टीम हारी।
आरजे हाईस्कूल, देव ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीईसीडी कॉलेज अरथुआ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट पर 266 रन बनाये। नीतीश कुमार ने 33 गेंद में 7 चौका व 4 छक्का की मदद से 64,राकेश कुमार ने 29 गेंद में 3 चौका व 5 छक्का की मदद से 51, कप्तान राकेश कुमार सिन्हा ने 63 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 48 रन बनाये। अंकित ने 39 रन की पारी खेली।
जवाब में एमएससीए डीईओ की टीम 30.5 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गई। पीयूष कुमार ने 22, प्रियांशु सिंह ने 22, आयुष राज ने 21 रन बनाये।
जीईसीडी कॉलेज अरथुआ की ओर से अक्षय कुमार ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाये। नीतीश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
जीईसीडी : 35 ओवर में 8 विकेट पर 266 रन, राकेश कुमार सिन्हा 48, अंकित कुमार 39, अक्षय 13,अतुल 15,अतिरिक्त 20 अभिषेक 1/44, आकाश 1/43, प्रियांशु सिंह 2/41, आरके 2/69, डी एमपीआईएस 1/39, अंकित कुमार 1/24
एमएससीए डीईओ : 30.5 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट पीयूष कुमार 22, मेसी कुमार 14, डी एमपीआईएस 12, आयुष राज 21, प्रियांशु सिंह 22, अतिरिक्त 20, पीयूष 2/17, राकेश कुमार सिन्हा 2/36, नीतीश कुमार 1/7, अक्षय 3/26, गौतम यादव 2/1


